ईडी की नोटिस पहुंचते ही शुआट्स के अधिकारियों व कर्मचारियों में एक बार फिर मचा हड़कंप

ALLAHABAD: शुआट्स कॉलेज के अफसरों व कर्मचारियों कुल बारह लोगों को नोटिस भेज कर प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे बेनामी संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। निर्देश दिए हैं कि यथाशीघ्र सभी अपनी-अपनी संपत्ति का डिटेल उपलब्ध कराएं। इस नोटिस के मिलते ही कॉलेज के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों में एक बार फिर हड़कंप मच गया। बता दें कि इसके तत्कालीन एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने एक्सिस बैंक के 23 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच की थी। एसआईटी की जांच में घोटाले अवैध अकूत सम्पत्ति का भी मामला सामने आया था। इसके बाद शीर्ष अफसरों के निर्देश पर मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम को दी गई थी।

जिम्मेदारों की जुबान पर लगा ताला

कॉलेज के सूत्रों की मानें तो हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल टीम अचानक शुआटस पहुंची थी। टीम को देख सभी सकते में आ गए थे। टीम के अफसरों ने कॉलेज में मौजूद कई अधिकारियों से घंटो पूछताछ की थी। इतना ही नहीं टीम ने कई अधिकारियों व कर्मचारियों से उनकी बेनामी सम्पत्तियों के बारे में भी पड़ताल की। हालांकि कई अधिकारी व कर्मचारी टीम के आने की भनक लगते ही खिसक गए थे। इनका इंतजार करने के बाद टीम वापस लौट गई। अब एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने कॉलेज के कुल 12 लोगों को नोटिस देकर उनसे उनकी बेनामी सम्पत्ति का ब्योरा एक हफ्ते के भीतर मांगा है। हालांकि इस बाबत प्रवर्तन निदेशालय से लेकर शुआटस तक के अधिकारी तक कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

सात दिन में मांगी गई यह डिटेल

-वर्ष 2012 से 2017 के बीच शुआट्स के उन अधिकारियों व कर्मचारी के सभी खातों की जानकारी

-जमीन/संपत्ति की खरीदारी व बिक्री और सम्पूर्ण चल एवं अचल संपत्तियों के साथ ही बेनामी सम्पत्ति का ब्योरा

-वर्ष 2010 का फार्म 16 की सर्टिफाइट कापी आदि का डिटेल प्रवर्तन निदेशालय ने मॉनी लॉंडरिंग एक्ट 2002 के तहत मांगा

-प्रवर्तन निदेशालय यानि के ईडी ने यह सारी डिटेल देने के दी है मात्र सात दिन की मोहल

इन्हें मिली ईडी की नोटिस

नाम पद

राजेश कुमार क्लर्क फाइनेंस आफिस

रॉबिन लालता प्रसाद रजिस्ट्रार

स्टीफन दस एक्स फाइनेंस कंट्रोलर

बारनवास एस लाल फाइनेंस कंट्रोलर

अजय डेविड डिप्टी फाइनेंस कंट्रोलर

एसपी लाल प्रो वीसी

रामाकांत दूबे पीआरओ

संजय वर्मा एकाउंटेंट क्लर्क

अनिल छत्रिय क्लर्क फाइनेंस विभाग

संदीप खन्ना क्लर्क

एडविन सिंह आउट साइडर

भोले सिंह पीआरओ

12

अधिकारियों व कर्मचारियों को ईडी ने बेनामी संपत्ति का ब्योरा देने के लिए भेजी नोटिस

07

दिनों की मोहलत ईडी ने दी है उन अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरा ब्योरा देने के लिए

23

करोड़ रुपए एक्सिस बैंक के घोटाले की तत्कालीन एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने जांच की थी जांच