करछना के अकोढ़ा में दिन भर लगा रहा श्वेता के मायके में लोगों का मजमा

ALLAHABAD: धूमनगंज के पीपल गांव में श्वेता और उसकी बेटियों की हत्या की खबर देर रात उसके मायके पहुंच गई थी। बेटी और नातिनों की हत्या की खबर मिलते ही श्वेता के पिता अभयराज हैरान रह गए। घटना की जानकारी होते ही पूरे घर में मची चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी जुट गए। जिसने भी गांव की बेटी की हत्या की खबर सुनी वह अभयराज के घर पहुंचा। हर कोई अभयराज और परिवार को ढाढस बंधाने में लगा रहा। मंगलवार सुबह अभयराज और उनके परिवार के लोग बेटी के ससुराल के लिए निकले।

घर पहुंचे रिश्तेदार

अभयराज की बेटी और उसके बच्चों की हत्या की जानकारी होते ही रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि अभयराज के घर पर कोई नहीं था, इसके बाद भी आसपड़ोस के लोग घर के पास जुटे रहे। हर कोई मनोज कुशवाहा और श्वेता की शादी और उनके बीच के संबंधों को लेकर बातचीत करता रहा। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि मनोज ऐसे जघन्य कांड को अंजाम दे सकता है। लोगों का कहना था कि मनोज का व्यवहार बेहद सरल था। ऐसे में उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।