सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल,5 वजहों से यह है फेक
1. वीडियो में जवान कॉम्बेट यूनिफार्म में, जबकि सियाचिन में सफेद स्नो जैकेट पहनते हैं जवान
सबसे पहला सबूत रेक्क्यू ऑपरेशन में लगे जवानों की वर्दी का है। इस वीडियो में जो जवान अपने साथी को बाहर निकाल रहे हैं सभी कांबेट ड्रेस पहने हुए हैं। जबकि सियाचिन रेस्क्यू ऑपरेशन में शमिल ज्यादातर सभी जवान सफेद रंग की स्नो जैकेट में हैं, वहीं कुछ जवानों का जैकेट कलर ऑलिव ग्रीन है। यहां कांबेट ड्रेस किसी ने नहीं पहनी है और न ही पहनते हैं।

सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल,5 वजहों से यह है फेक
2. वीडियो में जवान को 'केवल' नाम से पुकार रहे हैं जबकि सियाचिन में रेस्क्यू किए गए जवान का नाम है सिपाही हनुमनथप्पा
वीडियो में सभी जवान बर्फ में दबे अपने साथी को 'केवल' नाम बुला रहे हैं। कोई बुला रहा है, शाबाश केवल। कोई साथी कह रहा है केवल तुम्हें कुछ नहीं होगा हम तुम्हारे साथ हैं...जबकि उसका सीनियर कह रहा है, केवल शांत रहो तुम्हें कुछ नहीं होगा हम सब आ गए हैं....जबकि सियाचिन में छह दिनों तक बर्फ में दबे रहे बहादुर जवान का नाम हनुमनथप्पा है।

सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल,5 वजहों से यह है फेक
3. वीडियो में जवान 3 से 4 फुट के गड्ढे में दबा है जबकि सियाचिन में जवान को 25 फुट नीचे बर्फ खोद कर निकाला गया
इस वीडियो में बर्फ से दबे जिस जवान को निकाला गया है, उसकी ऊंचाई लगभग 3-4 फुट है। रेस्कयू ऑपरेशन में लगे साथी इसे हाथ से खींचकर निकाल रहे हैं। जबकि सियाचिन में जिस जवान को निकाला गया वह 25 फुट नीचे बर्फ के अंदर दबा था....इसकी गहराई इतनी है कि कुत्तों को अंदर भेजकर ऑपरेशन चलाया गया।

सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल,5 वजहों से यह है फेक
4. वीडियो में सैनिक हाथों से बर्फ हटा रहे हैं जबकि सियाचिन में बर्फ हटाने के लिए अत्याधुनिक मशीनें हो रही हैं यूज
सियाचिन में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया है। जबकि वीडियो में दिखाया जा रहा कि सभी जवान हाथों से बर्फ खोद रहे हैं।

सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल,5 वजहों से यह है फेक
5. वीडियो में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी बर्फ गिर रही है जबकि सियाचिन में रेस्क्यू के दौरान मौसम है शांत
इस वीडियो में बर्फ गिरते हुए दिखाई दे रही और सभी जवानों के कपड़ों पर बर्फ जमी है। जबकि सियाचिन में जब रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तो उस समय मौसम साफ था।

भारतीय सेना के ऑफिशियल टि्वटर पेज ने भी ट्वीट करके इस वीडियो के सियाचिन से कोई संबंध न होने की बात कही है।



inextlive from Spark-Bites Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk