- कच्चे और तैयार माल का नहीं मिला हिसाब

<- कच्चे और तैयार माल का नहीं मिला हिसाब

BAREILLY:

BAREILLY:

कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट एसआईबी की टीम ने फरीदपुर में प्लास्टिक की बोरी व चादर बनाने वाली एनपी एग्रो इंडिया लिमिटेड में वेडनसडे को एक करोड़ के टैक्स चोरी का माल पकड़ लिया। जांच के दौरान पाए गए तैयार एवं कच्चा माल का कोई रिकॉर्ड मेंटेन नहीं था। जब जांच अधिकारियों ने कंपनी के निदेशक से रिकॉर्ड मांगा तो वह नहीं दिखा सके। जिसको देखते हुए कंपनी मालिक पर दो गुना जुर्माना लगाते हुए टीम ने सारा एक्स्ट्रा माल जब्त कर लिया।

90 मीट्रिक टन माल अधिक मिला

एसआईबी के दर्जन भर अधिकारियों ने सुबह क्क्.ब्0 बजे अचानक एनपी एग्रो इंडिया लिमिटेड में छापेमारी कर दी। टीम को देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शाम म् बजे तक अधिकारियों ने कंपनी के विभिन्न दस्तावेज चेक किए। फैक्ट्री में स्थित कच्चे माल एवं तैयार माल का स्टॉक नोट किया गया। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई स्टॉक इन्वेंटरी से मिलान करने पर स्टॉक में लगभग 90 मीट्रिक टन कच्चे एवं तैयार माल का अंतर पाया गया।

संदिग्ध दस्तावेज किया जब्त

संदिग्ध सभी दस्तावेज को टीम ने जब्त कर लिया। जिसका मिलान कंपनी द्वारा रखे गए नियमित रिकॉर्ड से किया जाएगा। रिकॉर्ड से अधिक पाए गए माल पर दो गुना फ्म् फीसदी जुर्माना लगाया गया। जांच टीम में ज्वॉइंट कमिश्नर लालजीत यादव, आरके मौर्य, डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार, संजय मिश्रा के अलावा असिस्टेंट कमिश्नर भी मौजूद रहे।

जांच में 90 मीट्रिक टन माल अधिक मिला। जिसका रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंटन नहीं था। संदिग्ध दस्तावेज जब्त कर कंपनी मालिक पर जुर्माना लगाया गया है।

एसपी सिंह, एडिशनल कमिश्नर एसआईबी, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट