सुबह 3 बजे रसुईया के पास आई खराबी, सुबह 7 बजे हो सकी ठीक

- गजरौला के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन हुआ खराब, 5 घंटे लेट

BAREILLY:

आंधी-पानी की वजह से रसुईया सिग्नल पैनल में संडे रात 3 बजे आई तकनीकी खराबी के चलते 4 घंटे तक मुरादाबाद-लखनऊ रेल खंड मार्ग प्रभावित रहा। सुपरफास्ट, एक्सप्रेस समेत दर्जन ट्रेनों को पास के स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। तत्काल स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सिग्नल पैनल में आई खराबी से रेल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया। रेल यातायात करीब 4 घंटे बाद बहाल हो सका।

सुबह 7 बजे सही हुआ सिग्नल

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संडे शाम तक सब कुछ सही था। लेकिन जैसे ही आंधी-पानी एक साथ आई उसके कुछ देर बाद ही रसुईया के सिग्नल पैनल में खराबी आ गई। रात 3 बजे सिग्नल में आई खराबी से ट्रेनों को रोकना पड़ गया। मौके पर इंजीनियर और टेक्निशियन की टीम भेजी गई। लेकिन सिग्नल में आई खराबी सही नहीं हो सकी। सुबह 7 बजे किसी तरह सिग्नल में आई खराबी सही की जा सकी। इस बीच ट्रेनों का संचालन ठप रहा।

करीब 15 ट्रेनें रोकी गई

सिग्नल पैनल में आई खराबी के चलते करीब 15 सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मालगाडि़यां प्रभावित रही। ट्रेनों को बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर, कैंट और तिलहर सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया था। रक्सौल, पद्मावत, नौचंदी सहित अन्य ट्रेनों और 4-5 मालगाडि़यों को भी रोक दिया गया था। ट्रेनों का संचालन मंडे सुबह 7 बजे से सामान्य हो सका।

इंटरसिटी का इंजन खराब

वहीं दूसरी ओर दिल्ली से बरेली आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन संडे रात खराब हो गया। जिसके कारण ट्रेन 5 घंटे विलंब से बरेली पहुंची। स्टेशन मास्टर से बताया कि ट्रेन का इंजन गजरौला में खराब हो गया था। जिस कारण रात 9.50 बजे की जगह सुबह 3 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर पहुंची। इसके बाद मंडे सुबह 4.35 पर बरेली जंक्शन से रवाना होने की बजाय गंतव्य स्थान के लिए ट्रेन को 9 बजे रवाना किया गया।

ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मौसम की खराबी के चलते बाकी ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। ट्रेनें घंटों लेट रहीं। डाउन लाइन की कुम्भ एक्सप्रेस 11.30, पंजाब मेल एक्सप्रेस 8.20, जननायक एक्सप्रेस 10.00, हिमगिरी सुपरफास्ट 12.45 और अप लाइन की पुरबिया एक्सप्रेस 7.00, सरयू यमुना एक्सप्रेस 12.20, जनसेवा एक्सप्रेस 12.00, गरीबरथ सुपरफास्ट 6.40 घंटे लेट रही।