--- एनवॉयरमेंट एनओसी न होने के कारण एनजीटी ने सिग्नेचर सिटी में निर्माण कार्य पर लगा दी थी रोक

-- सिग्नेचर सिटी के बिक चुके हैं 400 से ज्यादा फ्लैट, महीनों से काम बन्द होने से करोड़ों का नुकसान

KANPUR: विकास नगर स्थित केडीए की सिग्नेचर सिटी में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से निर्माण कार्य पर लगी रोक जल्द ही हट सकती है। फिलहाल शर्तो के साथ एनवॉयरमेंटल क्लियरेंस जारी किए जाने की सूचना स्टेट एनवॉयरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट कमेटी की तरफ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। एनवॉयरमेंटल क्लियरेंस नोट हासिल करने व निर्माण कार्य शुरू करने के लिए केडीए को पहले 1.25 करोड़ रुपए बैंक गारंटी भी जमा करनी होगी। इससे केडीए ऑफिसर्स के चेहरे चमक गए है। हालांकि महीनों से निर्माण कार्य बन्द होने की करोड़ों का नुकसान हो चुका है। 400 के लगभग फ्लैट भी बिक चुके हैं।

बिक चुके हैं सैकड़ों फ्लैट

विकास नगर स्थित रोडवेज की जमीन पर केडीए सिग्नेचर सिटी बसा रहा है। 44 हजार स्क्वॉयर मीटर से अधिक एरिया में 1128 टू व थ्री बीएचके फ्लैट बना रहा है। इसमें 400 के करीब केडीए फ्लैट भी बेंच चुका है। इसके अलावा रोडवेज इम्प्लाइज के लिए 84 वन बीएचके फ्लैट भी बना चुका है। जिसमें रोडवेज इम्प्लाइज ने रहना शुरू कर दिया है। हालांकि टू व थ्री बीएचके फ्लैट कम्प्लीट नहीं हो सके। पिछले साल एक एनवॉयरमेंट एनओसी न होने को एनजीटी में लगाई गई जनहित याचिका लगाई गई थी। इसकी सुनवाई करते हुए टीम ने सिग्नेचर सिटी पर रोक लगा दी थी। हालांकि केडीए की तरफ से एनजीटी के सामने स्टेट एनवॉयरमेंट कमेटी के सामने अप्लीकेशन, उसके ऑब्जेक्शन दूर किए जाने और एनओसी जारी होने से स्टेट एनवॉयरमेंट कमेटी के भंग हो जाने की दलील दी गई थी। जिस एनजीटी ने एनवॉयरमेंट मिनिस्ट्री को सुनवाई करने को कहा गया। एनवॉयरमेंट मिनिस्ट्री ने मामले की सुनवाई के दौरान स्टेट एनवॉयरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट कमेटी गठित कर मामला सौंप दिया। कमेटी ने सुनवाई करने के साथ सिग्नेचर सिटी का निरीक्षण भी किया था। केडीए के एक्सईएन आरपी सिंह ने बताया कि सिग्नेचर सिटी की एनवॉयरमेंटल क्लियरेंस का आदेश स्टेट एनवॉयरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट कमेटी ने शर्तो के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। पर इसके लिए केडीए को पहले 1.25 करोड़ रूपए बैंक गारंटी जमा करने को कहा गया। साथ ही ग्रीनरी डेवलप करने, एनर्जी कंजर्वेशन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि शर्ते लगाई है। बैंक गारंटी जमा करने कर कमेटी को सूचित किया जाएगा। इसके बाद ही एनवॉयरमेंटल क्लियरेंस नोट जारी होने की उम्मीद है। ईसी नोट मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

सिग्नेचर सिटी

प्रोजेक्ट-- केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स

स्थान-- विकास नगर

वन बीएचके फ्लैट-- 84

टू बीएचके फ्लैट-- 552

थ्री बीएचके फ्लैट-- 576

टोटल एरिया-- 44483 स्क्वॉयर मीटर

प्रोजेक्ट कास्ट-- 420.13 करोड़

फ्लैट्स के अलावा-- होटल, कामार्शियल कॉम्प्लेक्स, माडर्न बस डिपो

ओरिजनल स्टार्ट डेट-- 15 जुलाई,2015

प्रपोज्ड एंड डेट-- 14 जुलाई, 2018

प्रोग्रेस रिपोर्ट-- एनजीटी की रोक के साथ कारण काम बन्द