फैशन समझ लिया था

मामला साउथम्पटन के सेंट एनी कैथलिक स्कूल का है। यहां पर सिमरनजोत कौर और प्रसिमरन कौर पगड़ी पहनकर स्कूल पहूंची तो स्कूल प्रबंधन ने उसको फैशन समझ लिया। जिसके बाद उन्होंने दोनों लड़कियों से पगड़ी न पहनकर आने के आदेश दे दिए। इन दोनों लड़कियों का इसी साल दाखिला हुआ था।

मैनेजमेंट ने मांगी माफी

दोनों लड़कियों के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से इसका विरोध किया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि वे अमृत छके हुए खालसा सिख पंथ के हैं। जिसमें महिलाएं भी पगड़ी पहन सकती है। परिजनों ने बताया था कि दोनों लड़की पूरी तरह से स्कूल ड्रेस में थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि वह पगड़ियों को फैशन से रिलेटेड समझ बैठे थे। जिस कारण से उन दोनों छात्राओं को उसको न पहनकर आने के लिए कहा गया था। लेकिन, बाद में जब पता चला तो स्कूल प्रबंधन ने परिजनों से इसके लिए माफी मांगी है।

International News inextlive from World News Desk