9 जून को हुई थी परेड
कानपुर।
ब्रिटेन में राजशाही शासन का जश्न मनाने के लिए हर साल होने वाली परेड में पहली बार एक सिख जवान ने फर वाली टोपी की जगह पग़़डी पहनी। 'सीएनएन' के मुताबिक, ‘ट्रूपिंग द कलर’जो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के आधिकारिक जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है, उसमें पंजाब के रहने वाले चरणप्रीत सिंह ने फर वाली टोपी की जगह पग़़डी पहनी। ऐसा करने वाले वे पहले सिख जवान बने। बता दें कि शनिवार 9 जून को हुई परेड में एक हजार सैनिकों ने भाग लिया, जिसमें महारानी की सुरक्षा में तैनात गा‌र्ड्समैन चरणप्रीत सिंह लाल भी शामिल थे।

लोग इसे ऐतिहासिक बदलाव की तरह देखेंगे
'इंडिपेंडेंट न्यूज' के मुताबिक, इस शाही परेड के दौरान अन्य सैनिकों की तरह दिखने के लिए चरणप्रीत ने भी काले रंग की पग़़डी पहनी। पग़़डी पर कोल्डस्ट्रीम गार्ड का स्टार भी लगा था। बता दें कि भारत में पैदा हुए लाल पहली बार इस परेड में शामिल हुए और अपनी पगड़ी के साथ एक नया इतिहास रच दिया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए लाल ने कहा, 'पग़़डी पहन कर परेड में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे ऐतिहासिक बदलाव की तरह देखेंगे।'

पंजाब में हुआ था चरणप्रीत सिंह लाल का जन्म
बता दें कि चरणप्रीत सिंह लाल का जन्म पंजाब में हुआ था, बाद में उनका परिवार ब्रिटेन आ गया। इसके बाद चरणप्रीत ने 2016 में ब्रिटिश आर्मी ज्वॉइन की। इस शाही परेड को देखने के लिए महारानी एलिजाबेथ के साथ नवविवाहित शाही दंपती मेघन मर्केल व प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडल्टन भी शामिल थे। गौरतलब है कि 'ट्रूपिंग द कलर' नाम से मशहूर इस जश्न की शुरुआत 1748 में हुई थी। इसे महारानी के आधिकारिक जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। महारानी एलिजाबेथ वैसे तो बीते 21 अप्रैल को ही अपना असल जन्मदिन मनाती हैं लेकिन जनता भी महारानी के जन्मदिन का जश्न मना सके इसलिए जून के किसी भी शनिवार को यह परेड होती है।

ट्रंप के ट्वीट ने फेर दिया जी-7 के संयुक्त प्रयास पर पानी, जर्मनी की चांसलर ने की अमरीकी राष्ट्रपति की आलोचना

सिंगापुर में बैठक अच्छी रही तो किम जोंग को व्हाइट हाउस में बुलायेंगे ट्रंप

International News inextlive from World News Desk