टोरंटो (पीटीआई)। कनाडा में एक अज्ञात हमलावर ने एक सिख आदमी और उसके चचेरे भाई को उनके घर के बाहर ही गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हमले के बाद एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। मरने वाले की पहचान 19 वर्षीय गगनदीप सिंह ढलीवाल के रूप में हुई है। गगनदीप के परिवार वालों ने बताया कि वे शादी के रिसेप्शन से रविवार को अपने परिवार के साथ घर लौटे थे। उसके बाद वह जब अपने चचेरे भाई के साथ बाहर निकले तो, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने दोनों पर गोली चला दी।

हमला सुबह 11:30 बजे करीब हुआ
पुलिस के मुताबिक, गगनदीप और उनके भाई पर हमला सुबह 11:30 बजे करीब किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद गगनदीप को मरा हुआ घोषित कर दिया गया और उनके घायल चचेरे भाई का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि चचेरे भाई की उम्र भी गगनदीप की उम्र जितनी है। फिलहाल उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमले का उद्देश्य क्या था लेकिन जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि गोलीबारी योजना के तहत की गई थी। पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुट गई है।  

इलेक्ट्रीशियन अपरेंटिस का काम करते थे गगनदीप
बता दें कि गगनदीप कनाडा में एक इलेक्ट्रीशियन अपरेंटिस का काम करते थे। इस घटना ने पड़ोसियों को भी दहला दिया है क्योंकि उनका कहना है कि गगनदीप के घर में पहले कोई समस्या नहीं थी और उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।

कनाडा : भारतीय दंपति को धमकी, अगर नहीं छोड़ा हमारा देश तो मार देंगे तुम्हारे बच्चों को

कनाडा में भारत के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

International News inextlive from World News Desk