- सहायक टीचर्स के पदों पर नियुक्ति पत्र मिलते ही झूमे शिक्षामित्र

- सिटी में बने चार सेंटर्स पर हुआ नियुक्तिपत्रों का वितरण

ALLAHABAD: सालों की मेहनत आखिरकार फ्राइडे को परवान चढ़ गई। शिक्षमित्रों का सहायक अध्यापक बनने का सपना पूरा हो गया। इन्हें प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन का नियुक्ति पत्र मिल गया। जिले के क्ब्ब्भ् से अधिक शिक्षामित्रों को इसका लाभ मिला। फ्राइडे को शिक्षामित्रों को सिटी में बनाएं गए चार सेन्टर पर नियुक्ति पत्रों को वितरण किया गया। इसमें सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय मंफोर्डगंज, बीएसए ऑफिस के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय, सीपीआई कार्यालय व डायट इलाहाबाद शामिल थे। इन सेंटर्स पर सुबह से ही शिक्षामित्रों की भीड़ जुटने लगी। दोपहर में एक बजे से नियुक्ति पत्रों के वितरण का कार्य शुरू हुआ। शिक्षामित्रों की सुविधा के लिए चारों सेंटर्स पर जन्मतिथि के आधार पर नियुक्ति पत्रों को वितरित किया गया।

कोरांव ब्लाक में सबसे अधिक शिक्षामित्र

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान सबसे अधिक शिक्षामित्र कोरांव ब्लाक में रहे। यहां पर क्0भ् शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। जबकि धनुपुर में म्भ्, बहरिया म्भ्, बहादुरपुर भ्8, करछना 88, कौंधियारा भ्क्, कौडि़हार फ‌र्स्ट व सेकेण्ड 7फ्, मऊआइमा म्ब्, मांडा 80, मेजा 78, हंडिया म्ख्, होलागढ़ 78, प्रतापपुर 8ब्, शंकरगढ़ म्म्, सोरांव फ्ब्, सैदाबाद 80, ऊरूवा म्9, चाका भ्ब्, फूलपुर 8फ्, जसरा भ्7 और सिटी के भ्क् शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान बीएसए राजकुमार और सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर मौजूद रहे। जबकि डायट व अन्य सेंटर्स पर खण्डशिक्षा अधिकारियों ने नियुक्तिपत्रों का वितरण किया।