फेरी लगाने वालो ने की थी इंजीनियर के घर की रेकी

पांच हजार मोबाइल नंबरों को खंगाल रही है पुलिस

Meerut। इंजीनियर के घर डकैती से कालोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का शक कालोनी में फेरी लगाने वालों पर जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी फेरी लगाने वाले ने बड़े बदमाशों को इंजीनियर के घर की सूचना दी है। इसके बाद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

सात टीमों का गठन

घटना का खुलासा करने के लिए सात टीमों का गठन किया गया है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने स्वंय ही टीमों की कमान अपने हाथों में ले रखी है।

ये हैं टीम लीडर

एसएसपी

एसपी क्राइम

एसपी सिटी

सीओ सिविल लाइन

इंस्पेक्टर सिविल लाइन

क्राइम ब्रांच

एएसपी सदर

अलग-अलग जिलों में रवाना

छानबीन के लिए क्राइम ब्रांच, सीओ सिविल लाइन, एएसपी कैंट, इंस्पेक्टर सिविल की टीमें अलग-अलग जिलों के लिए रवाना हो चुकी हैं।

मोबाइल नंबरों की छानबीन

एएसपी सदर सतपाल सिंह का कहना है कि मोहनपुरी में लगे टावर से पांच हजार मोबाइल नंबरों का डाटा उठाया गया है। सभी नंबरों की सीडीआर निकालकर उनका मिलान किया जा रहा है। उस नंबर से कितनी बार किसकी बात हुई है। सभी की जांच की जा रही है। इसके लिए सर्विलांस टीम का भी सहारा लिया जा रहा है।

दहशत का माहौल

मोहनपुरी कालोनी में तीसरे दिन भी बदमाशों की दहशत लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। अधिकतर लोगों ने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा लिए हैं।