RANCHI: एशियाड में सिल्वर पदक जीतने वाली मधुमिता रांची यूनिवर्सिटी की ब्रांड एम्बेसडर बनेगी। इसकी घोषणा सोमवार को वीसी रमेश कुमार पांडे ने की। इससे पहले आर्यभट्ट सभागार में वीसी ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर मधुमिता को सम्मानित किया। साथ ही एक लाख रुपए का चेक देकर पुरस्कृत भी किया। वहीं उनके कोच प्रकाश राम को भी 25 हजार देकर सम्मानित किया गया। हालांकि, मधुमिता ने ब्रांड एम्बेसडर बनने के मामले में कहा है कि सोच-समझकर आरयू को अपनी राय दूंगी। गौरतलब हो कि सिल्ली कॉलेज और रांची यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मधुमिता ने एशियाड में सिल्वर पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रौशन किया है।

पूजा के बाद देगी पार्ट टू की परीक्षा

मालूम हो कि मधुमिता रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिल्ली कॉलेज सिल्ली की बीए पार्ट -2 की छात्रा है। मधुमिता को विश्वविद्यालय ने विशेष परीक्षा देने की भी अनुमति भी दे रखी है, क्योंकि जब बीए पार्ट 2 की परीक्षा चल रही थी उसी वक्त मधुमिता का गेम भी जकार्ता में चल रहा था। इस संबंध में मधुमिता ने कहा है कि दुर्गा पूजा के बाद परीक्षा दूंगी। इधर, वीसी ने कहा कि ब्रांड एम्बेसडर मामले में मधुमिता की राय भी जरूरी है। इसलिए लिखित रूप से जब तक कुछ नहीं होगा और मधुमिता की मंजूरी नहीं मिलेगी तब तक यह प्रक्रिया अधीन है।