आभूषण व कार को जब्त कर सर्राफा व्यवसायी से पूछताछ में जुटी आयकर विभाग की टीम

ALLAHABAD: एक कार से गुरुवार को 26 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए। जिसकी बाजार कीमत करीब 15 से 16 लाख बताई गई। यह बरामदगी फूलपुर इफ्को पुलिस चौकी के सामने इलाहाबाद से गोरखपुर राजमार्ग पर उस समय हुई जब वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट जय सिंह मातहतों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

वाहन चेकिंग में मिली सफलता

वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट के मुताबिक कार सहसों से फूलपुर की तरफ जा रही थी। उसके सामने शीशे पर एक हिन्दी अखबार का नाम लिखा था। साथ रही पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो उसके अंदर चांदी के आभूषण बरामद हुए। इस बात की खबर शीर्ष अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फूलपुर रवीन्द्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बरामद आभूषण सहित कार व उसमें सवार सर्राफा व्यवसाई अजय कुमार सोनी पुत्र त्रिभुवन नाथ सोनी निवासी फाफामऊ को कोतवाली ले गए। लगभग साढे़ छब्बीस किलो आभूषण की बाजार में कीमत लगभग 15- 16 लाख बताई गई। वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने मामले की खबर आयकर विभाग को दी। कोतवाली पहुंची आयकर विभाग की टीम को व्यापारी से बताया वे इस आभूषण को विभिन्न बाजारों में सर्राफा की दुकानों पर शेल करने जा रहा था। आयकर टीम के अधिकारी सौरभ गुहा के मुताबिक व्यापारी के पास आभूषण के कोई कागजात नहीं मिले हैं। इसकी विधिवत जांच की जाएगी।