पांच अट्ठों के लिए जंग
मनचाहा नंबर लेने के लिए एक ही वक्त में सैकड़ों लोगों ने बोली लगाई। इसमें सबसे जबरदस्त जंग पांच अट्ठों लिए हुई। लास्ट में पांच 8 के लिए बिडिंग दो हजार रुपए से स्टार्ट हुई। बीएसएनएल की बिडिंग में शामिल अश्वनी ने बताया कि स्टार्टिंग में तो इसमें सिर्फ दस लोग ही इसमें बोली लगा रहे थे, लेकिन जब इसका रेट 10 हजार के पार पहुंचा तो इस दौरान सिर्फ 4 लोग ही मैदान में बचे। इसके बाद 15 हजार तक रेट पहुंचने के बाद सिर्फ दो लोग ही इस नंबर के लिए लगे रहे। लास्ट में अश्वनी ने यह नंबर 18 हजार रुपए में परचेज कर लिया.

सिटी में सबसे महंगा नंबर 11500 का
यूपी ईस्ट सर्किल में बिडिंग में पार्टिसिपेट कर सबसे ज्यादा सिम परचेजिंग करने वाले कस्टमर्स सिटी के ही है। बीएसएनएल एम्प्लाइज की मानें तो सिर्फ सिटी से ही 7 वीआईपी नंबर ई-ऑक्शन के थ्रू परचेज किए गए हैं। इसमें सबसे महंगा नंबर 11 हजार पांच सौ रुपए का बिका है। इस नंबर में लास्ट के पांच डिजिट '7Ó हैं। इसके साथ ही पांच तिग्गी, पांच सत्ता और पांच नहले भी परचेज किए गए हैं.
मार्केट में हैं नंबर के दीवाने
मार्केट में भले ही सभी कंपनीज के सिम इजली अवेलबल हों, लेकिन हर कोई कुछ अलग ही नंबर रखने की चाह रखता है। उनकी सोच ऐसी होती है कि उनके पास ऐसा नंबर हो कि जब वह किसी को कॉल करें तो उनके नंबर की तारीफ किए बिना न रहे। इसके साथ ही उनका नंबर ऐसा हो जिसे एक बार में ही आसानी से याद किया जा सके। सिटी में नंबरों की चाह रखने वालों की तादाद एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों में है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि बीएसएनएल में डेली सेल होने वाले स्पेशल नंबर की लिस्ट इस बात को बयान कर रही है. 

डेली सेल होते हैं 5 स्पेशल सिम
बीएसएनएल में स्पेशल नंबर की चाह रखने वालों की तादाद सैकड़ों में है। सिर्फ बीएसएनएल के जीएम ऑफिस की बात करें तो यहां से डेली 5 वैनिटी नंबर सेल होते हैं। कॉमर्शियल डिपार्टमेंट में काम करने वाले एंप्लाई ने बताया कि 5 वैनिटी नंबर डेली सेल होते हैं। इनका रेट मिनिमम 843 रुपए है, इसमें सर्विस टैक्स इनक्लूड नहीं हैं। इसमें सबसे सस्ते वह मोबाइल नंबर हैं जिनमें लास्ट के तीन डिजिट कॉमन है। वहीं बाकी नंबर्स के रेट उनकी वैल्यु के हिसाब से चेंज होते रहते हैं.
ई-ऑक्शन बना हथियार
अभी तक बीएसएनएल के कस्टमर्स को स्पेशल या वीआईपी नंबर लेने के लिए नाकों चने चबाने पड़ते थे। इसके लिए वह हजारों रुपए खर्च कर देते थे, इसके बावजूद भी उन्हें नंबर मिल ही जाएगा लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं थी। लेकिन जबसे बीएसएनएल ने ई-ऑक्शन की सर्विस स्टार्ट की है, तब से कस्टमर घर बैठे ही अपना मनचाहा नंबर रजिस्टर कर आसानी से पा ले रहे हैं। बीएसएनएल का वीआईपी नंबर लेने वाले आफताब ने बताया कि उन्होंने भी लास्ट में 111 नंबर बीएसएनएल के ई-ऑक्शन से चुना है और इसके लिए उन्हें कोई प्रॉब्लम भी नहीं फेस करनी पड़ी थी.

बॉक्स
945440 की बिडिंग पहुंची 1 लाख से ऊपर
सिटी में मोस्ट डिमांड की जाने वाली सीरीज 945440 की सीरीज के ऑक्शन ने तो सभी रिकार्ड तोड़ दिए। हाल ही में चल रही यूपी ईस्ट सर्किल की बिडिंग में इसका रेट 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया। इसकी बिडिंग 1 लाख 22 हजार पर बंद हुई, लेकिन यह नंबर सेल नहीं हो सका, क्योंकि दोनों ही बिडर ने क्विट कर दिया। इस नंबर की डिमांड के पीछे बीएसएनएल के एक ऑफिसर ने बताया कि यह पुलिस डिपार्टमेंट का सीयूजी नंबर है। जिसकी वजह से इसकी जबरदस्त डिमांड थी, लेकिन बिडिंग लाखों में पहुंच जाने की वजह से यह नंबर सेल नहीं हो सका.

सिटी में बिके नंबर
मोबाइल नंबर    रेट
7333333      6200        
8788888      6700
8799999      7350
8077777      7600
8077777      8500
8077777     11500
पांच अट्ठों के लिए जंग
मनचाहा नंबर लेने के लिए एक ही वक्त में सैकड़ों लोगों ने बोली लगाई। इसमें सबसे जबरदस्त जंग पांच अट्ठों लिए हुई। लास्ट में पांच 8 के लिए बिडिंग दो हजार रुपए से स्टार्ट हुई। बीएसएनएल की बिडिंग में शामिल अश्वनी ने बताया कि स्टार्टिंग में तो इसमें सिर्फ दस लोग ही इसमें बोली लगा रहे थे, लेकिन जब इसका रेट 10 हजार के पार पहुंचा तो इस दौरान सिर्फ 4 लोग ही मैदान में बचे। इसके बाद 15 हजार तक रेट पहुंचने के बाद सिर्फ दो लोग ही इस नंबर के लिए लगे रहे। लास्ट में अश्वनी ने यह नंबर 18 हजार रुपए में परचेज कर लिया.

सिटी में सबसे महंगा नंबर 11500 का
यूपी ईस्ट सर्किल में बिडिंग में पार्टिसिपेट कर सबसे ज्यादा सिम परचेजिंग करने वाले कस्टमर्स सिटी के ही है। बीएसएनएल एम्प्लाइज की मानें तो सिर्फ सिटी से ही 7 वीआईपी नंबर ई-ऑक्शन के थ्रू परचेज किए गए हैं। इसमें सबसे महंगा नंबर 11 हजार पांच सौ रुपए का बिका है। इस नंबर में लास्ट के पांच डिजिट '7Ó हैं। इसके साथ ही पांच तिग्गी, पांच सत्ता और पांच नहले भी परचेज किए गए हैं.

मार्केट में हैं नंबर के दीवाने
मार्केट में भले ही सभी कंपनीज के सिम इजली अवेलबल हों, लेकिन हर कोई कुछ अलग ही नंबर रखने की चाह रखता है। उनकी सोच ऐसी होती है कि उनके पास ऐसा नंबर हो कि जब वह किसी को कॉल करें तो उनके नंबर की तारीफ किए बिना न रहे। इसके साथ ही उनका नंबर ऐसा हो जिसे एक बार में ही आसानी से याद किया जा सके। सिटी में नंबरों की चाह रखने वालों की तादाद एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों में है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि बीएसएनएल में डेली सेल होने वाले स्पेशल नंबर की लिस्ट इस बात को बयान कर रही है. 

डेली सेल होते हैं 5 स्पेशल सिम
बीएसएनएल में स्पेशल नंबर की चाह रखने वालों की तादाद सैकड़ों में है। सिर्फ बीएसएनएल के जीएम ऑफिस की बात करें तो यहां से डेली 5 वैनिटी नंबर सेल होते हैं। कॉमर्शियल डिपार्टमेंट में काम करने वाले एंप्लाई ने बताया कि 5 वैनिटी नंबर डेली सेल होते हैं। इनका रेट मिनिमम 843 रुपए है, इसमें सर्विस टैक्स इनक्लूड नहीं हैं। इसमें सबसे सस्ते वह मोबाइल नंबर हैं जिनमें लास्ट के तीन डिजिट कॉमन है। वहीं बाकी नंबर्स के रेट उनकी वैल्यु के हिसाब से चेंज होते रहते हैं.

ई-ऑक्शन बना हथियार
अभी तक बीएसएनएल के कस्टमर्स को स्पेशल या वीआईपी नंबर लेने के लिए नाकों चने चबाने पड़ते थे। इसके लिए वह हजारों रुपए खर्च कर देते थे, इसके बावजूद भी उन्हें नंबर मिल ही जाएगा लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं थी। लेकिन जबसे बीएसएनएल ने ई-ऑक्शन की सर्विस स्टार्ट की है, तब से कस्टमर घर बैठे ही अपना मनचाहा नंबर रजिस्टर कर आसानी से पा ले रहे हैं। बीएसएनएल का वीआईपी नंबर लेने वाले आफताब ने बताया कि उन्होंने भी लास्ट में 111 नंबर बीएसएनएल के ई-ऑक्शन से चुना है और इसके लिए उन्हें कोई प्रॉब्लम भी नहीं फेस करनी पड़ी थी.

945440 की बिडिंग पहुंची 1 लाख से ऊपर
सिटी में मोस्ट डिमांड की जाने वाली सीरीज 945440 की सीरीज के ऑक्शन ने तो सभी रिकार्ड तोड़ दिए। हाल ही में चल रही यूपी ईस्ट सर्किल की बिडिंग में इसका रेट 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया। इसकी बिडिंग 1 लाख 22 हजार पर बंद हुई, लेकिन यह नंबर सेल नहीं हो सका, क्योंकि दोनों ही बिडर ने क्विट कर दिया। इस नंबर की डिमांड के पीछे बीएसएनएल के एक ऑफिसर ने बताया कि यह पुलिस डिपार्टमेंट का सीयूजी नंबर है। जिसकी वजह से इसकी जबरदस्त डिमांड थी, लेकिन बिडिंग लाखों में पहुंच जाने की वजह से यह नंबर सेल नहीं हो सका.

सिटी में बिके नंबर
मोबाइल नंबर    रेट
7333333      6200        
8788888      6700
8799999      7350
8077777      7600
8077777      8500
8077777     11500

To Participate in Bidding
अगर आप भी बीएसएनएल के इस ऑनलाइन ऑक्शन में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो बीएसएनएल की वेबसाइट upe.bsnl.co.in पर जाकर वहां पर दिए गए लिंक https://eauction.bsnl.co.in को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद इसका होमपेज ओपन होगा, जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराकर पार्टिसिपेट किया जा सकता है। पर बिडिंग कस्टमर्स से 100 रुपए चार्ज लिए जाते हैं चाहे वह नंबर परचेज करे या न करे.

ई-ऑक्शन के थ्रू सिटी में भी काफी नंबरों की सेल हो रही है। सबसे महंगा नंबर 11500 रुपए का सेल हुआ है, जिसके लास्ट में 77777 था। अभी भी डेली वीआईपी नंबर्स के कस्टमर्स आते हैं.
डीएन पांडेय, कॉमर्शियल ऑफिसर, मोबाइल सर्विसेज, बीएसएनएल

Report By : syedsaim.rauf@inext.co.in