- फोटो व आईडी के गलत इस्तेमाल की दे रहा धमकी, कोर्ट मैरिज करने का बना रहा दबाव

- दो संप्रदाय से मामला जुड़ा होने से क्षेत्र में तनाव

Kharkhoda : जाहिदपुर में संप्रदाय विशेष का एक युवक दूसरे संप्रदाय की युवती को ब्लैकमेल कर कोर्ट मैरिज करने का दबाव बना रहा। दो करोड़ रुपये का फ्लैट गिफ्ट करने के सब्जबाग भी दिखाए। न मानने पर फोटो व वोटर आईडी के माध्यम से बदनाम करने की धमकी भी दी। दरअसल, आरोपी सिम विक्रेता है और युवती ने सिम लेने के लिए उसके यहां अपनी फोटो और वोटर आईडी जमा की थी। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव है।

कर रहा ब्लैकमेल

जाहिदपुर निवासी एक समुदाय का एक व्यक्ति समाज के लोगों के साथ बुधवार दोपहर थाने पहुंचा। उसने बताया कि संप्रदाय विशेष का एक युवक मोबाइल शॉप चलाता है। कुछ समय पहले उसकी बेटी ने एक सिम उस मोबाइल शॉप से खरीदा था। इसके लिए उसने अपनी फोटो व वोटर आईडी दी थी। तभी से आरोपी उसकी बेटी को ब्लैकमेल करते हुए फोटो व आईडी के गलत प्रयोग से बदनाम करने की साजिश कर रहा है। गलत मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ तो गुड़गांव में दो करोड़ का फ्लैट खरीदकर युवती को देने के सब्जबाग भी दिखाए। युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो दोनों संप्रदाय के बीच तनाव पैदा हो गया। एसओ मनोज ने कहा कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है।