रणवीर सिंह का वर्दी वाला अवतार
करण जौहर ने 7 दिसंबर को टि्वटर पर 'सिंबा' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसमें रणवीर अपने रिअल अंदाज़ यानी बिंदास रूप में नज़र आ रहे हैं। रणवीर फ़िल्म के फर्स्ट लुक में पुलिस इंस्पेक्टर के लुक में हैं। लेकिन, लुक से एक बात और स्पष्ट है कि रोहित की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' की तरह यह गंभीर पुलिस ऑफिसर की कहानी नहीं होगी, क्योंकि यह फ़र्स्ट लुक काफी कूल और बिंदास दिख रहा है। इस फ़िल्म की और दिलचस्प बात बताते हैं, यह तेलुगु फ़िल्म 'टेंपर' का रीमेक है। रणवीर, जूनियर एनटीआर वाली भूमिका में होंगे। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि रोहित का ये कॉमेडी सिंघम क्या धमाल मचाता है।


ये पांच एक्ट्रेसेज ने भी निभाया है पुलिस का किरदार :

1. प्रियंका चोपड़ा (जय गंगाजल)
प्रकाश झा की 2003 की हिट फिल्म 'गंगाजल' का सीक्वल थी ये फिल्म। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एसपी के रूप में मुख्य भूमिका निभाई। इसमें इनका नाम आभा माथुर था। लोग इनको एसपी आभा माथुर के नाम से बुलाते थे। आभा माथुर को बिहार के बाकीपुर जिले का एसपी अप्वाइंट किया जाता है।
पहली बार 'पुलिसवाले' बनेंगे रणवीर,हीरो नहीं इन 5 हसीनाओं ने भी निभाया वर्दी वाला किरदार
2. रानी मुखर्जी (मर्दानी)
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार की फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने पुलिस की मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म में रानी मुखर्जी का दमदार रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था।
पहली बार 'पुलिसवाले' बनेंगे रणवीर,हीरो नहीं इन 5 हसीनाओं ने भी निभाया वर्दी वाला किरदार
3. रेखा (फूल बने अंगारे)
बॉलीवुड फिल्म 'इंसाफ की आवाज' में एक बार पुलिस की भूमिका निभाने के बाद रेखा ने 1991 में फिल्म 'फूल बने अंगारे' में भी कॉप की भूमिका निभाई। फिल्म में वह पुलिस बनने के बाद दुश्मनों से अपने रेप और अपने पति की मौत का बदला लेती हैं। फिल्म में इनकी दमदार भूमिका दर्शकों को बहुत पसंद आई।
पहली बार 'पुलिसवाले' बनेंगे रणवीर,हीरो नहीं इन 5 हसीनाओं ने भी निभाया वर्दी वाला किरदार
4. डिम्पल कपाड़िया (जख्मी औरत)

1988 में डिम्पल कपाड़िया स्टारर फिल्म 'जख्मी औरत' रिलीज होने से पहले लंबे समय तब सेंसर बोर्ड के दांव-पेच में फंसी रही। दरअसल डिंपल ने फिल्म में ऐसी कॉप की भूमिका निभाई है, पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान जिनके साथ गैंग रेप हो जाता है। उसके बाद ट्रेनिंग खत्म होते ही वर्दी पहनने के बाद वह सबसे पहले उन रेपिस्ट से बदला लेती हैं।
पहली बार 'पुलिसवाले' बनेंगे रणवीर,हीरो नहीं इन 5 हसीनाओं ने भी निभाया वर्दी वाला किरदार
5. हेमा मालिनी (राम तेरा देश)
सिर्फ आज के समय में ही नहीं, बल्कि 70 से 80 के दशक में भी एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में पुलिस की भूमिका निभाई। ऐसे में 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'राम तेरा देश' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में हेमा मालिनी ने पुलिस की मुख्य भूमिका निभाई थी। पुलिस के रूप में इनके किरदार ने उस समय कई एक्ट्रेसेस को प्रभावित किया था।
पहली बार 'पुलिसवाले' बनेंगे रणवीर,हीरो नहीं इन 5 हसीनाओं ने भी निभाया वर्दी वाला किरदार

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk