>RANCHI: स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) झारखंड में बोकारो स्टील प्लांट और खानों के आधुनिकीकरण पर क्क् हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा। झारखंड में परियोजनाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए सेल की निवेश योजना के बारे में राज्यसभा में पूछे गये सवालों के जवाब में केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी बुधवार को दी। झामुमो के राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने केंद्रीय मंत्री से इस आशय की जानकारी तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछी थी। संजीव कुमार के सवाल का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि फर्टिलाइजर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) की सिंदरी इकाई केंद्र की पुनरोद्धार योजना में शामिल नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि एफसीआईएल के पास उपलब्ध कुल भूमि में से फ्ख्ब्7 एकड़ भूमि का अतिक्रमण किसी न किसी रूप में रहने से परियोजना पर आगे की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी। केंद्र सिंदरी खाद कारखाने के पुनरोद्धार के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।

सिंदरी खाद कारखाना के पुनरुद्धार योजना पर ग्रहण

पांच सितंबर ख्00ख् से बंद फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की सिंदरी कारखाना के चलने की संभावना पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है। तोमर ने कहा है कि न्यूनतम फ्ख्ब्7 एकड़ की लगातार और अतिक्रमण मुक्त भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण सिंदरी खाद कारखाना के पुनरुद्धार योजना पर आगे कार्रवाई नहीं की जा सकी है। सरकार सिंदरी चाद कारखाना के पुनरुद्धार के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंचाी डॉ। मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनोमिक अफेयर्स ने मार्च ख्0क्क् में सेल के पुनरुद्धार प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। फ्भ्000 करोड़ के इस प्रस्ताव में सिंदरी में स्टील प्लांट, पावर प्लांट व खाद कारखाना चलना प्रस्तावित था। सिंदरी ही नहीं यह पूरे राज्य के लिए गौरव था।