1. सिंगापुर-कुआलालंपुर

कानपुर। स्ट्रेट्स टाइम्स ने उद्योग कंसल्टेंसी 'ओएजी' का हवाला देते हुए बताया है कि सिंगापुर-कुआलालंपुर के बीच फरवरी के अंत तक 12 महीने की अवधि में कुल 30,537 उड़ानें दर्ज की गईं।

2. हांगकांग-ताइपेई

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हांगकांग-ताइपेई एयर रूट दुनिया के दस सबसे व्यस्ततम एयर लिंक्स में दूसरे स्थान पर है और फरवरी के अंत तक इस रूट पर 28,887 उड़ानें दर्ज की गईं हैं।

3. जकार्ता और सिंगापुर

जकार्ता और सिंगापुर एयर रूट दुनिया के शीर्ष सबसे व्यस्ततम एयर लिंक्स में तीसरे स्थान पर है। यहां फरवरी के अंत तक 23,704 उड़ानें दर्ज की गईं हैं।

4. हांगकांग-शंघाई पुडोंग

हांगकांग-शंघाई पुडोंग व्यस्ततम एयर लिंक्स में चौथे नंबर पर है। इसी अवधि में यहां पर 21,888 उड़ाने दर्ज की गई हैं।

5. जकार्ता-कुआलालंपुर

जकार्ता-कुआलालंपुर मार्ग भी सबसे व्यस्ततम एयर लिंक्स में से एक है। इस मामले में यह इस बार पांचवें नंबर पर है। फरवरी के अंत तक इस रूट पर 19,849 उड़ानें दर्ज की गईं।

6. सियोल इंचियन-ओसाका/कंसई

यह मार्ग भी काफी व्यस्त रहता है। सियोल इंचियन-ओसाका/कंसई एयर रूट पर फरवरी के अंत तक 'ओएजी' के मुताबिक 17,488 उड़ानें दर्ज की गईं हैं।

 

7. हांगकांग-सियोल इनचियन

सबसे व्यस्त हवाई मार्गों में हांगकांग-सियोल इनचियन एयर लिंक का भी नाम है। इस मामले में यह रूट सातवें स्थान पर है। इस रूट पर इस बार 17,075 उड़ानें दर्ज की गईं हैं।

8. न्यूयॉर्क लागार्डिया-टोरंटो पियरसन

यह हवाई मार्ग भी सबसे व्यस्त एयर लिंक्स में से एक है। इस रूट पर इस बार 16,956 उड़ानें भरी गईं। सबसे व्यस्त एयर लिंक्स के मामले में यह रूट आठवें नंबर पर है।

9. दुबई-कुवैत

यह हवाई मार्ग इस बार नौवें स्थान पर है। इस रूट पर फरवरी के अंत तक 15,332 फ्लाइटें उड़ान भरी हैं।

10. हांगकांग-सिंगापुर

सबसे व्यस्त हवाई मार्गों में हांगकांग-सिंगापुर एयर लिंक का नाम भी शामिल है। यह रूट इस मामले में दसवें पोजीशन पर है। इस रूट पर इस बार 15,029 उड़ानें दर्ज की गईं।

International News inextlive from World News Desk