features@inext.co.in   
KANPUR: इंडिया में चल रहे 'मी टू मूवमेंट' पर अब जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान ने भी अपनी राय रखते हुए कहा है कि उनकी हमेशा से कोशिश रही है कि उनके आस-पास हर शख्स के लिए काम करने का अच्छा माहौल हो। 
ए आर रहमान ने कहा ये 
हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा, 'मेरी मी टू मूवमेंट पर नजर है। कुछ पीड़ित और आरोपियों के नामों ने मुझे चौंका दिया है। मैं चाहता हूं कि हमारी इंडस्ट्री महिलाओं के लिए क्लीन और सेफ जगह हो। सामने आने वाली सभी पीड़ित महिलाओं को और ताकत मिले।' इस दौरान रहमान ने यह भी कहा कि लोगों को 'इंटरनेट जस्टिस सिस्टम' बनाने से पहले भी थोड़ा केयरफुल रहना चाहिए ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके। 
तमिल लिरिसिस्ट वैरामुथ्थु पर लगे आरोप 
बता दें कि रहमान का यह स्टेटमेंट लंबे वक्त तक उनके साथी रहे तमिल लिरिसिस्ट वैरामुथ्थु पर कई महिलाओं की तरफ से लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के दो हफ्ते बाद सामने आया है। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी उनपर आरोप लगाया है। 'मी टू मूवमेंट' की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर की थी जिसके बाद विकास बहल, आलोक नाथ, सुभाष घई, कैलाश खेर, अनु मलिक, साजिद खान जैसे कई बड़े लोग इन आरोपों से घिर चुके हैं। 

 

 

features@inext.co.in   

KANPUR: इंडिया में चल रहे 'मी टू मूवमेंट' पर अब जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान ने भी अपनी राय रखते हुए कहा है कि उनकी हमेशा से कोशिश रही है कि उनके आस-पास हर शख्स के लिए काम करने का अच्छा माहौल हो। 

ए आर रहमान ने कहा ये 

हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा, 'मेरी मी टू मूवमेंट पर नजर है। कुछ पीड़ित और आरोपियों के नामों ने मुझे चौंका दिया है। मैं चाहता हूं कि हमारी इंडस्ट्री महिलाओं के लिए क्लीन और सेफ जगह हो। सामने आने वाली सभी पीड़ित महिलाओं को और ताकत मिले।' इस दौरान रहमान ने यह भी कहा कि लोगों को 'इंटरनेट जस्टिस सिस्टम' बनाने से पहले भी थोड़ा केयरफुल रहना चाहिए ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके। 

#metoo पर ए आर रहमान ने दिया रिएक्शन,कही ये बात

तमिल लिरिसिस्ट वैरामुथ्थु पर लगे आरोप 

बता दें कि रहमान का यह स्टेटमेंट लंबे वक्त तक उनके साथी रहे तमिल लिरिसिस्ट वैरामुथ्थु पर कई महिलाओं की तरफ से लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के दो हफ्ते बाद सामने आया है। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी उनपर आरोप लगाया है। 'मी टू मूवमेंट' की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर की थी जिसके बाद विकास बहल, आलोक नाथ, सुभाष घई, कैलाश खेर, अनु मलिक, साजिद खान जैसे कई बड़े लोग इन आरोपों से घिर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: तस्वीरें : प्रिंस-युविका जानें कहां मना रहे अपना हनीमून, पत्नी की तारीफ में बांधे ऐसे पुल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk