मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अस्पताल लाए जाने के बाद 70 वर्षीय जगजीत सिंह की सर्जरी की गई। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके एक क़रीबी के हवाले से कहा है कि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है।

शुक्रवार की शाम को पाकिस्तान के मशहूर ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली के साथ उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना था। इससे पहले जगजीत सिंह को वर्ष 1998 में दिल का दौरा पड़ा था और शरीर में रक्त के संचार संबंधी समस्या के कारण उन्हें अक्टूबर 2007 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का मानना है कि शायद इन्हीं कारणों से उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ होगा।

जगजीत सिंह के परिवार के एक नजदीकी मित्र ने लीलावती अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि उनके मस्तिष्क में जमे एक रक्त के थक्के को निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया। उन्हें अगले 48 घंटों तक गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में निगरानी में रखा जाएगा।

International News inextlive from World News Desk