आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में लगा 60 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो गया है। इसकी वजह से सैटरडे को सिटी के 40 परसेंट एरियाज में रहने वालों को जबरदस्त बिजली संकट से जूझना पड़ा। दिनभर बिजली की आंखमिचौली होती रही, लोगों को बामुश्किल 12 घंटे भी लाइट नहीं मिली है। पॉवर क्राइसिस की वजह से ड्रिकिंग वॉटर सप्लाई भी प्रभावित रही। कम से कम सात दिनों तक 15 लाख लोगों को इसी तरह से बिजली संकट से जूझना पड़ेगा. 
डबल सर्किट का खामियाजा
ट्रांसमिशन के आरपीएच स्टेशन  में 60 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। इससे एक दर्जन से अधिक केस्को के सबस्टेशन और स्विचिंग स्टेशन जुड़े हुए हैैं। ट्रांसमिशन ऑफिसर्स के मुताबिक फ्राईडे की शाम तेज हवा के संग बारिश के दौरान संभवत: फूलबाग व दालमंडी फीडर की 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन टकरा गई। इससे जबरदस्त जर्क हुआ और आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में लगे ब्रेकर में आग लग गई। साथ ही 60 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर भी बन्द हो गया है। काफी प्रयास के बाद भी पॉवर ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं हुआ। टेस्टिंग कराई तो पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज निकला. 
मच गई अफरातफरी
पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने से ट्रांसमिशन और केस्को ऑफिसर्स में अफरातफरी मच गई। क्योंकि आरपीएच ट्रांसमिशन से सिटी के पॉश एरिया स्वरूप नगर, आर्य नगर, खलासी लाइन, पॉर्वती बांग्ला रोड को ही बेनाझॉवर जलकल मुख्यालय, कोर्ट, कलेक्ट्रेट, उर्सला व हैलट हॉस्पिटल आदि भी पॉवर सप्लाई होती है। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम समीर वर्मा ने ट्रांसमिशन, केस्को के ऑफिसर्स के अलावा नगर निगम ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की. 
गायब हो जाएगी लाइट 
मीटिंग में डिसीजन हुआ कि आरपीएच ट्रांसमिशन से जुड़े मोहल्लों को दो भागों में बांट दिया जाए। इन्हें लोकल बिजली कटौती करके कम से कम दो घंटे तक यानि 24 घंटे में 12 घंटे बिजली दी जाए। पॉवर क्राइसिस की वजह से सैटरडे को सिटी में जबरदस्त पॉवर क्राइसिस बनी रही। वाटर सप्लाई प्रभावित न हो, इसके लिए जलकल मुख्यालय, बेनाझावर इंटेक प्वाइंट की पहले की तरह रोस्टरिंग फ्री पॉवर सप्लाई की जाए। जलकल के जोनल पंपिंग स्टेशंस को भी अधिक से अधिक पॉवर सप्लाई का डिसीजन हुआ।  
इफेक्टेड सबस्टेशंस
फूलबाग, सरसैयाघाट, दालमंडी, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, आरपीएच ओल्ड, बीएस पार्क, खासबाजार, छप्पर मूलगंज, 
2-2 घंटे मिलेगी लाइट
टाइम- 
रात - 12 से 2, सुबह 4 से 6, सुबह 8 से 10, दोपहर 12 से 2, शाम 4 से 6 और रात 8 से 10 बजे तक मिलेगी लाइट
इफेक्टेड मोहल्ले- खलासी लाइन, स्वरूप नगर, आर्य नगर, रावतपुर कालोनी, हर्ष नगर, अशोक नगर, बेनाझावर, ईदगाह कालोनी, शिवाला, कमला टॉवर, काहूकोठी, बंगाली मोहाल, मेस्टन रोड, सिरकी मोहाल, गिलिस बाजार, फीलखाना, खासबाजार, लाठी मोहाल, मेडिकल मार्केट, एक्सप्रेस रोड, हालसी रोड, कलक्टरगंज, नौघड़ा, हटिया, छप्पर मूलगंज, नयागंज, चावल मंडी, माहेश्वरी मोहाल, धनकुïट्टी, नारियल बाजार, चौक सर्राफा, कोपरगंज, चुन्नीगंज, रूपम चमनगंज, मकबरा, अहिराना, ग्वालटोली, एलनगंज
टाइम
रात 2 से 4, सुबह 6 से 8, सुबह 10 से 12, दोपहर 2 से 4, शाम 6 से 8, रात 10 से 12 बजे तक होगी पॉवर सप्लाई
इफेक्टेड मोहल्ले-  बिरहना रोड, लारी पार्क, रामनारायण बाजार, कैंट , शांति नगर, सर्किट हाउस कालोनी, कोर्ट, जेल, सिविल लाइन्स लट्ठे वाली कोठी, हूलागंज, मोतीमोहाल, हरबंशमोहाल, बजरिया, संजय नगर ,जज कालोनी, गोला घाट, सुतरखाना, मालरोड, शंकर गंज, तारघर
-फ्राईडे को तेज हवा संग हुई बारिश के दौरान एक ही पोल से जा रहे दो फीडर की लाइन टकराने से ब्रेकर और पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हुआ है। रूमा ट्रांसमिशन स्टेशन से दूसरा 60 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लाया जाएगा। एक वीक में समस्या हल हो जाएगी.
- आरके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन

आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में लगा 60 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो गया है। इसकी वजह से सैटरडे को सिटी के 40 परसेंट एरियाज में रहने वालों को जबरदस्त बिजली संकट से जूझना पड़ा। दिनभर बिजली की आंखमिचौली होती रही, लोगों को बामुश्किल 12 घंटे भी लाइट नहीं मिली है। पॉवर क्राइसिस की वजह से ड्रिकिंग वॉटर सप्लाई भी प्रभावित रही। कम से कम सात दिनों तक 15 लाख लोगों को इसी तरह से बिजली संकट से जूझना पड़ेगा. 

डबल सर्किट का खामियाजा

ट्रांसमिशन के आरपीएच स्टेशन  में 60 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। इससे एक दर्जन से अधिक केस्को के सबस्टेशन और स्विचिंग स्टेशन जुड़े हुए हैैं। ट्रांसमिशन ऑफिसर्स के मुताबिक फ्राईडे की शाम तेज हवा के संग बारिश के दौरान संभवत: फूलबाग व दालमंडी फीडर की 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन टकरा गई। इससे जबरदस्त जर्क हुआ और आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में लगे ब्रेकर में आग लग गई। साथ ही 60 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर भी बन्द हो गया है। काफी प्रयास के बाद भी पॉवर ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं हुआ। टेस्टिंग कराई तो पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज निकला. 

मच गई अफरातफरी

पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने से ट्रांसमिशन और केस्को ऑफिसर्स में अफरातफरी मच गई। क्योंकि आरपीएच ट्रांसमिशन से सिटी के पॉश एरिया स्वरूप नगर, आर्य नगर, खलासी लाइन, पॉर्वती बांग्ला रोड को ही बेनाझॉवर जलकल मुख्यालय, कोर्ट, कलेक्ट्रेट, उर्सला व हैलट हॉस्पिटल आदि भी पॉवर सप्लाई होती है। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम समीर वर्मा ने ट्रांसमिशन, केस्को के ऑफिसर्स के अलावा नगर निगम ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की. 

गायब हो जाएगी लाइट 

मीटिंग में डिसीजन हुआ कि आरपीएच ट्रांसमिशन से जुड़े मोहल्लों को दो भागों में बांट दिया जाए। इन्हें लोकल बिजली कटौती करके कम से कम दो घंटे तक यानि 24 घंटे में 12 घंटे बिजली दी जाए। पॉवर क्राइसिस की वजह से सैटरडे को सिटी में जबरदस्त पॉवर क्राइसिस बनी रही। वाटर सप्लाई प्रभावित न हो, इसके लिए जलकल मुख्यालय, बेनाझावर इंटेक प्वाइंट की पहले की तरह रोस्टरिंग फ्री पॉवर सप्लाई की जाए। जलकल के जोनल पंपिंग स्टेशंस को भी अधिक से अधिक पॉवर सप्लाई का डिसीजन हुआ।  

इफेक्टेड सबस्टेशंस

फूलबाग, सरसैयाघाट, दालमंडी, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, आरपीएच ओल्ड, बीएस पार्क, खासबाजार, छप्पर मूलगंज, 

2-2 घंटे मिलेगी लाइट

टाइम- 

रात - 12 से 2, सुबह 4 से 6, सुबह 8 से 10, दोपहर 12 से 2, शाम 4 से 6 और रात 8 से 10 बजे तक मिलेगी लाइट

इफेक्टेड मोहल्ले- खलासी लाइन, स्वरूप नगर, आर्य नगर, रावतपुर कालोनी, हर्ष नगर, अशोक नगर, बेनाझावर, ईदगाह कालोनी, शिवाला, कमला टॉवर, काहूकोठी, बंगाली मोहाल, मेस्टन रोड, सिरकी मोहाल, गिलिस बाजार, फीलखाना, खासबाजार, लाठी मोहाल, मेडिकल मार्केट, एक्सप्रेस रोड, हालसी रोड, कलक्टरगंज, नौघड़ा, हटिया, छप्पर मूलगंज, नयागंज, चावल मंडी, माहेश्वरी मोहाल, धनकुïट्टी, नारियल बाजार, चौक सर्राफा, कोपरगंज, चुन्नीगंज, रूपम चमनगंज, मकबरा, अहिराना, ग्वालटोली, एलनगंज

टाइम

रात 2 से 4, सुबह 6 से 8, सुबह 10 से 12, दोपहर 2 से 4, शाम 6 से 8, रात 10 से 12 बजे तक होगी पॉवर सप्लाई

इफेक्टेड मोहल्ले-  बिरहना रोड, लारी पार्क, रामनारायण बाजार, कैंट , शांति नगर, सर्किट हाउस कालोनी, कोर्ट, जेल, सिविल लाइन्स लट्ठे वाली कोठी, हूलागंज, मोतीमोहाल, हरबंशमोहाल, बजरिया, संजय नगर ,जज कालोनी, गोला घाट, सुतरखाना, मालरोड, शंकर गंज, तारघर

-फ्राईडे को तेज हवा संग हुई बारिश के दौरान एक ही पोल से जा रहे दो फीडर की लाइन टकराने से ब्रेकर और पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हुआ है। रूमा ट्रांसमिशन स्टेशन से दूसरा 60 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लाया जाएगा। एक वीक में समस्या हल हो जाएगी।

- आरके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन