1937 में खेला गया था मैच
1937 में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था। 1 जनवरी 1937 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में हुए ऑस्ट्रेलिया दूसरी इंनिंग खेल रही थी। टीम के शुरुआती खिलाड़ी जीरे रन बना कर आउट हो गए। तीन खिलाडि़यों ने 18, 47 और 20 रन की पारी खेली। सर डॉन ने फिंग्लटन के साथ साझेदारी करते हुए बेहतरीन पारी खेली। सर डॉन ने 458 गेंदो पर 270 रन बनाये। उन्होंने 22 चौके भी जड़े।
डॉन ब्रैडमैन की इस पारी की गिनती टेस्‍ट क्रिकेट की 10 सबसे बेहतरीन इनिंग्‍स में होती है
ऑस्ट्रेलिया ने 365 रनों से जीता था मैच
फिंग्लटन ने 386 गेंदो की मदद से 136 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियन टीम ने दूसरी इनिंग में कुछ 564 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह मैच 365 रनो से जीत लिया। पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने पड़े। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 200 रनों पर ही पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। सर डॉन ब्रैडमैन की इस पारी की गिनती टेस्ट क्रिकेट की 10 सबसे बेहतरीन इनिंग्स में होती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk