चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों कुछ ज्यादा ही मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर अपने साथी प्लेयर रवींद्र जडेजा को सर की उपाधि देने वाले धोनी ने इसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर फिर से जडेजा की चुटकी ली है.

सर जडेजा ने दिया IPL का आईडिया

धोनी ने सैटरडे को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के अगेंस्ट नाटकीय जीत दर्ज करने के बाद ट्वीट किया, 'जब आप सर रवींद्र जडेजा को दो रन बनाने के लिए एक बॉल देते हो तो वह उस बॉल के शेष रहते ही जीत हासिल कर लेते हैं.

इससे पहले धोनी ने ट्वीट किया था कि 'बाईलैटरल सीरीजों में एक ही टी-20 मैच होने से सर जडेजा निराश थे इसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल का आइडिया आया. इसलिए सभी फैंस को आईपीएल के लिए सर रवींद्र जडेजा का धन्यवाद देना चाहिए.

सर टाइटल महज एक मजाक

उधर सर की उपाधि को मजाक करार देते हुए जडेजा ने कहा कि जब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और टीम इंडिया के उनके साथी इस नाइटहुड का लुत्फ उठाते हैं तब तक उन्हें अपने नाम के आगे इस शब्द के जुडऩे से कोई समस्या नहीं है.

जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मजाक है और हम इसका लुत्फ उठा रहे हैं. इस मामले में कुछ भी गंभीर नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं महान व्यक्ति हूं. मैं सिर्फ वही रहना चाहता हूं जो अभी हूं. मैं सर की उपाधि या अन्य चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. यह ठीक है क्योंकि टीम में सब लुत्फ उठा रहे हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk