फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगा
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राजधानी निवासी सिराजुद्दीन ने जीबी एशिया ऑनलाइन डॉट कॉम नाम से मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तमाम लोगों को ठगा था जिसके बाद हजरतगंज पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी लगाई थी। ईडी के मुताबिक वह अब तक करीब 33.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी अंजाम दे चुका है। ईडी पहले भी उसकी 6.45 करोड़ की संपत्तियों को अटैच कर चुकी है।

हजरतगंज में हुई थी एफआईआर

ध्यान रहे कि सिराजुद्दीन के खिलाफ निवेशकों ने हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें बाद में पुलिस ने उसे दोषी पाते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में ईडी ने यह मामला दर्ज करते हुए सिराजुद्दीन की संपत्तियों को खंगालना शुरू कर दिया। जांच में सामने आया कि उसने महज 53 दिनों में देश भर के निवेशकों से 33।38 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस रकम से उसने देश के कई बड़े शहरों में आलीशान संपत्तियां खरीदी।

ये हैं सिराजुद्दीन अंसारी की संपत्तियां

ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह के निर्देश पर अफसरों ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुंबई में उसकी पांच संपत्तियों को अटैच किया था। इनमें एक फ्लैट, शॉपिंग मॉल में दो दुकानें और कारपोरेट पार्क का एक पूरा फ्लोर शामिल था। ये संपत्तियां उसने अपनी दूसरी कंपनियों मेसर्स फलक रियल्टर्स और मेसर्स गैलेक्सी इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी थी। ईडी जल्द ही उसकी कुछ अन्य संपत्तियों को भी चिन्हित कर अटैच करने की तैयारी में है।

कहीं आपके एलआईसी खाते पर किसी न लोन तो नहीं ले लिया ?

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख

 

Crime News inextlive from Crime News Desk