कानपुर में रहने वाले मौसेरे भाई के घर मिली तीनों बहनें

ALLAHABAD: माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भागी तीनों लड़कियां कानपुर में मिल गई हैं। वह घर से भागने के बाद अपने मौसेरे भाई कानपुर के घर चल गई थीं। तीनों बहनों के सकुशल घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। बता दें कि कीडगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स की 16 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। दूसरी बेटी सातवीं में। युवक के छोटे भाई की बेटी भी आठवीं में पढ़ती हैं। इंस्पेक्टर कीडगंज राजकुमार शर्मा ने बताया कि पढ़ाई और दूसरे काम को लेकर माता-पिता ने लड़कियों का फटकार लगाई थी। इससे वह नाराज हो गई। शुक्रवार सुबह जब शौच के लिए यमुना किनारे गई तो लौटकर घर नहीं आई। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। तीनों की खोजबीन की जा रही थी। पता चला कि तीनों अपने रिश्तेदार के घर कानपुर में है।

घर के बाहर खेल रहा बच्चा गायब

लूकरगंज में घर के बाहर खेल रहा दिनेश पाल का साढ़े तीन साल का बेटा प्रियांशू पाल रहस्यमय हालात में गायब हो गया। परिजनों का कहना है कि उसे एक युवक उठाकर ले गया है। बच्चा गायब होने के बाद परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी। परिजनों ने पोस्टर प्रिंट कराकर चिपकाया लेकिन उसका भी देर शाम तक कोई रिस्पांस नहीं था।