- दिल्ली की तरह यूपी रोडवेज ने भी शुरू किया रूट नंबर

- गोरखपुर रीजन की बसों पर चस्पा किया जाएगा रूट नंबर

GORAKHPUR: अगर आप रोडवेज बस से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बस पर लिखे हुए रूट नंबर जरूर देख लें। वरना आपको बीच रास्ते में बस बदलना पड़ सकता है। यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर के आदेश पर गोरखपुर रीजन में भी इस नये रूल को शुरू कर दिया गया है।

यात्रियों को मिलेगी राहत

दिल्ली में चलने वाली डीटीसी की तर्ज पर यूपीएसआरटीसी ने भी रूट नंबर से बसें चलाने का डिसीजन लिया है। यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन के आरएम अतुल जैन ने बताया कि गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ और दिल्ली रूट्स पर रूट नंबर डिसाइड किए गए हैं। इन डिसाइडेड नंबर्स को रोडवेज की बसों पर चस्पा किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रूट नंबर लाया गया है।

सभी एआरएम को जारी किया गया निर्देश

उन्होंने बताया कि हेड क्वार्टर के आदेश गोरखपुर रीजन के सभी डिपो के एआरएम को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। गोरखपुर रीजन में करीब भ्ब्भ् बसें हैं। इनमें जो बसें गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ और दिल्ली मार्ग पर जाएंगी, उन्हीं बसों पर रूट नंबर चस्पा करने का निर्देश दिया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रूट नंबर लाया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए यूपीएसआरटीसी के सभी रीजन को सूचना भेजी जा चुकी है।

प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, यूपीएसआरटीसी लखनऊ

रूट रूट नंबर

इलाहाबाद-जौनपुर-आजमगढ़-गोरखपुर द्द101-द्द102

गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी - द्द119-द्द120

कानपुर-फैजाबाद-गोरखपुर - द्द115-द्द116

लखनऊ-बरेली-दिल्ली - द्द129-द्द130