सरकार ने काले धन के बाहर निकालने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए एसआइटी का गठन कर दिया है. काले धन की जांच व निगरानी करने वाली इस टीम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं जबकि अन्य 11 सदस्य विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्टित अधिकारी हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने एक मई को ही एसआइटी (विशेष जांच दल) का गठन कर दिया था और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत कई सदस्यों के नाम भी तय कर दिए थे.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मामले में अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया था जिसकी समय सीमा गत बुधवार को समाप्त हो रही थी. मोदी की कैबिनेट ने मंगलवार को कार्यभार संभालते ही पहला काम एसआइटी को गठित करने का किया.

सुप्रीम कोर्ट में काले धन का मामला मशहूर वकील राम जेठमलानी ने जनहित याचिका के जरिये उठाया था. कोर्ट ने काले धन की जांच के लिए एसआइटी गठित करने का आदेश तीन साल पहले 4 जुलाई, 2011 को ही सुना दिया था, लेकिन यूपीए सरकार के नकारात्मक रूख के कारण अब तक एसआइटी गठित नहीं हो पाई थी.

यूपीए सरकार एसआइटी गठन के खिलाफ तीन साल तक सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लड़ती रही. अंत में सुप्रीम कोर्ट ने गत एक मई को एसआइटी गठन का विरोध करने वाली यूपीए सरकार की याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश पर मुहर लगा दी.

जस्टिस जीवन रेड्डी के एसआइटी का अध्यक्ष बनने में असमर्थता जताए जाने के बाद शीर्ष अदालत ने एसआइटी का पुनर्गठन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एमबी शाह को अध्यक्ष और सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरिजीत पसायत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.

इसके अलावा एसआइटी में केंद्र सरकार के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं. इनमें रिजर्व बैंक, रॉ और सीबीआइ के प्रतिनिधि भी हैं.

यह एसआइटी न सिर्फ भारत में काला धन रखने वालों के खिलाफ जांच और कार्यवाही करेगी बल्कि विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले भारतीयों के खिलाफ भी जांच और कार्रवाई करेगी.

कोर्ट ने 4 जुलाई,2011 के आदेश में ही स्पष्ट कर दिया था कि एसआइटी देश के सबसे बड़े कर चोरों में प्रमुख हसन अली और उसके सहयोगी तापड़िया समेत काले धन से जुड़े उन सभी मामलों की भी दोबारा समीक्षा और जांच कर सकती है जिनकी जांच पूरी हो चुकी है. एसआइटी सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों पर काम करेगी और काले धन की जांच में हुई प्रगति के बारे में समय-समय पर रिपोर्ट दाखिल कर उसे सूचित करेगी.

एसआइटी के सदस्य-

अध्यक्ष - जस्टिस एमबी शाह (सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज)

उपाध्यक्ष - जस्टिस अरिजीत पसायत (सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज)

सचिव, राजस्व विभाग

डिप्टी गवर्नर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

आइबी निदेशक

रॉ निदेशक

प्रवर्तन निदेशालय निदेशक

सीबीआइ निदेशक

चेयरमैन सीबीडीटी

डीजी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो

डीजी रेवेन्यू इंटेलीजेंस

डायरेक्टर फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट

संयुक्त सचिव (एफटी एंड टीआर-आइ)

National News inextlive from India News Desk