- एलबीएस प्रकरण में फिर से जांच के लिए एलबीएस पहुंची एसआईटी

- मामले की जांच के लिए देर रात तक एलबीएस में डटी रही एसआईटी

DEHRADUN : एलबीएस प्रकरण में एसआईटी की जांच जारी है। सैटरडे को एलबीएस पहुंची टीम खबर लिखे जाने तक एलीबएस में जांच कर जारी रखे हुए थी। बताया जा रहा है कि टीम ने एलबीएस के कई अधिकारी और कर्मचारियों से फर्जीवाड़े के संबंध में पूछताछ की।

देर रात तक चलती रही पूछताछ

दरअसल, एलबीएस में फर्जी आईकार्ड के आधार पर छह माह से अधिक समय तक रहने के आरोप में गिरफ्तार रूबी चौधरी ने फर्जीवाड़े के लिए अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद थर्सडे को एसआईटी ने अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन से पूछताछ की। फ्राइडे को न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद रूबी चौधरी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। जहां से क्ब् दिन की न्यायिक हिरासत में दोबारा जेल भेज दिया गया। शनिवार को मामले की जांच कर रही एसआईटी फिर से एलबीएस पहुंची। करीब दो बजे एलबीएस में दाखिल हुई टीम खबर लिखे जाने तक एलबीएस के अंदर जांच जारी रखे हुए थे। सूत्रों की माने तो इस दौरान पुलिस ने अकादमी के कई उच्च अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों से फर्जीवाड़े से संबंधित पूछताछ की।