-जलालीपुरा मोहल्ले के लोगों का फूटा गुस्सा

VARANASI

चार महीने से सीवर प्रॉब्लम झेल रही जलालीपुरा की पब्लिक का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया। वार्ड के पार्षद हाजी ओकास अंसारी व कांग्रेस नेता राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में लोगों ने जलकल गेट पर धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान जलकल के जीएम बीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि जलकल का ठेकेदार वार्ड में सुचारु रूप से सीवर की सफाई नहीं करा रहा है। इससे आए दिन कहीं न कहीं सीवर चोक या ओवरफ्लो करने लग जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत झेलनी पड़ती है। अमरपुर, बल्लोहिया, मडि़या आदि जगहों पर सड़क पर गंदा पानी जमा है। इस वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने वार्ड में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने, नए सीवर चेम्बर बनाने, क्षतिग्रस्त चेम्बर्स को दुरुस्त कराने और ध्वस्त सीवर की जगह नई पाइप लाइन बिछाने की मांग की। इस मौके पर विजय उपाध्याय, अनुभव राय, रोहित दूबे, चंचल शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्त, राघवेन्द्र, रविकांत दूबे, मीरा तिवारी, बेलाल अहमद, अख्तर खान, ओम शुक्ला, राजीव आर्य आदि मौजूद थे।