- एंटी करप्शन इंस्पेक्टर को एएसपी ने किया सस्पेंड

Meerut। शास्त्रीनगर के मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा कराने के आरोप में गिरफ्तार एंटी करेप्शन इंस्पेक्टर समेत छह लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया। दूसरी ओर एंटी करेप्शन इंस्पेक्टर व फर्म एंड चिट सोसाइटी के हेड क्लर्क को सस्पेंड कर ि1दया गया।

मसाज पार्लर सीज

एसएसपी के निर्देश पर मेडिकल पुलिस ने शास्त्री नगर सी- ब्लाक में मसाज पार्लर को सीज कर दिया। वहां से आपत्तिजनक सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस को आरोपी इंस्पेक्टर व अशोक कुमार के मोबाइल से कई रईस युवकों के नंबर मिले है। सीओ सिविल लाइन रामअर्ज ने बताया कि शास्त्री नगर में चार और मसाज पार्लर चिह्नित किए गए हैं, उन पर साक्ष्यों के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी इंस्पेक्टर सस्पेंड

एंटी करप्शन के डीएसपी अरविंद यादव ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर विजय वीर सिंह के खिलाफ सीओ सिविल लाइन रामअर्ज से केस की रिपोर्ट लेकर शासन को भेज दी है। उसके आधार पर उससे सस्पेंड कर दिया गया है। उधर चिट एंड फर्म सोसाइटी के रजिस्ट्रार सुभाष सिंह ने बताया कि आरोपी हेड क्लर्क अशोक कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है।