-अलग-अलग ट्रेनों से किया गया रवाना

<-अलग-अलग ट्रेनों से किया गया रवाना

ALLAHABAD: ALLAHABAD: जम्मू में फंसे लोगों और बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए रेलवे ने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। उत्तर रेलवे बाढ़ से प्रभावित लोगों को कटरा, उधमपुर, जम्मू से निकालने के लिए लगातार ट्रेन चला रहा है। शनिवार को जम्मू, कटरा और उधमपुर से लाए गए करीब म्00 यात्रियों को सम्पर्क क्रांति, जनसाधारण एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस से इस्लामपुर, इलाहाबाद, अरारिया कैंट, बेतिया, कटिहार, लालगंज, नरकटियागंज, पूर्णिया, किशनगंज, दरभंगा, जोगबनी भेजा गया। जम्मू कश्मीर से आने वाले बाढ़ प्रभावित यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विशेष वेटिंग हाल बनाने के साथ ही दो नंबर जारी किए गए हैं। नई दिल्ली से आगे की यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन प्रबंधक से उनके मोबाइल नंबर 97क्7म्ब्889ख् और उप स्टेशन प्रबंधक से 97क्7म्फ्क्9म्0 पर बात कर सकते हैं। जम्मू, उधमपुर, कटरा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।