रात चार बजे रौंग साइड पर आ गई थी की बस

घायलों को निजी हॉस्पिटल में कराया एडमिट

आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह चार बजे तब चीख-पुकार मच गयी, जब तेज गति से आ रही बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। हादसे में करीब आधा दर्जन सावरियां घायल हो गई। सभी को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

अचानक से हुआ हादसा

ईदगाह कॉलोनी मोड़ पर सप्लाई डिपो की दीवार के पास तेजी से आती हुई बस और सामने से आते हुए ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस भी पहुंच गई। बस में से घायलों को बाहर निकाला। सभी को हॉस्पिटल भेजा। बस ग्वालियर जा रही थी, जबकि गिट्टी से भरा ट्रक जगनेर की तरफ से आ रहा था। मोड़ पर जैसे ही ट्रक आया, वैसे ही बस चालक की झपकी लग गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ आ गई, जिससे टक्कर हुई। बस को बचाने के चक्कर में ट्रक बस से टकराता हुआ बाउंड्री में जा घुसा।