नई दिल्ली / लखनऊ (पीटीआई)। यूपी के रायबरेली जिले में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003 ) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह करीब  6.05 बजे इंजन समेत ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गईं। उत्तरी रेलवे डिवीजनल रेलवे मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर व अन्य सुरक्षाकर्मी   घटना स्थल पर पहुंचे।

फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी : अब तक 6 यात्रियों की मौत,हेल्पलाइन नंबर जारी,सीएम योगी देंगे अार्थिक मदद

अब तक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी

इसके साथ ही मेडिकल वैन में डॉक्टरों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पुलिस बल और एवं एनडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्विनी लोहानी भी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। अब तक इस हादसे में 6 लोगों के मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं घायलों को उपचार के लिए भेजा रहा है। अब तक 20 से अधिक यात्रियों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी : अब तक 6 यात्रियों की मौत,हेल्पलाइन नंबर जारी,सीएम योगी देंगे अार्थिक मदद

रेलवे ने भी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए  

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। इसके साथ उन्होंने घटना को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य प्राधिकरणों और एनडीआरएफ को राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी : अब तक 6 यात्रियों की मौत,हेल्पलाइन नंबर जारी,सीएम योगी देंगे अार्थिक मदद

सीएम योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा 

इसके अलावा सीएम ने इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के परिजनों व घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की व घायलों के लिए 50 हजार रुपये की की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं हादसे के बाद रेलवे ने भी हेल्पलाइन नंबर  जारी किए हैं, जिससे कि हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी इन नंबरों से हासिल की जा सके।

फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी : अब तक 6 यात्रियों की मौत,हेल्पलाइन नंबर जारी,सीएम योगी देंगे अार्थिक मदद

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ये आपाकालीन हेल्पलाइन नंबर हैं।

BSNL: 05412-254145

रेलवे : 027-73677

पटना स्टेशन पर जारी किए गए ये दूसरे  हेल्पलाइन नंबर हैं।

BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229,

रेलवे.- 025-83288

देश के आजादी के जश्न में खलल डालने के लिए ट्रेन पलटाने की आतंकी साजिश

सबसे तेज कैसे बुक करें ऑनलाइन रेलवे टिकट, जानिए 5 आसान स्टेप्स

National News inextlive from India News Desk