- अगले महीने आरटीओ प्रवर्तन दस्ता करेगा शुरुआत

LUCKNOW : रेड लाइन जंप करने के साथ ही पांच अन्य मामलों में यदि वाहन चालक दोषी पाया गया तो उसका लाइसेंस सस्पेंड किया दिया जाएगा। यदि इन तीन महीनों के दौरान वह दोबारा ड्राइविंग करता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग अगले महीने से चेकिंग के दौरान लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

इनके उल्लंघन पर लाइसेंस होगा सस्पेंड

1. नशे की हालत में ड्राइविंग करने

2. रेड लाइट जम्पिंग

3. माल वाहन में क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाना

4. ओवर स्पीड से वाहन चलाना

5. माल वाहन में ओवर लोडिंग करना

6. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने

वाहन चलाने की नहीं होगी छूट

लाइसेंस सस्पेंड होने पर वाहन चलाने की छूट नहीं होगी। ऐसे वाहन चालक का लाइसेंस आरटीओ ऑफिस में जमा रहेगा। तीन महीनों बाद ही लाइसेंस को वापस किया जाएगा। यदि इस दौरान चालक ड्राइविंग करते पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में वह एक साल के पहले नए लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

कोट

ड्राइविंग के दौरान यदि चालक छह गलतियां करता है तो उसका लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश मिल गए हैं। इसके लिए अभियान अगले महीने से चलेगा। स्कूल वैन भी इसमें शामिल होंगी।

एके सिंह

आरटीओ

लखनऊ