- गड़बड़ी मिल रहे फिलिंग स्टेशन पर होगी कार्रवाई

BAREILLY:

नोएडा से बरेली पहुंची आईओसी की टीम ने मंडे को आधा दर्जन से अधिक फिलिंग स्टेशन पर विजिट किया। उन्होंने मौके पर पहुंच कर नोजल, मीटर, फ्यूल मापने वाली मशीन साहित अन्य चीजों की जांच की। फिलहाल आईओसी की टीम शहर के ही फिलिंग स्टेशन की जांच करने में जुटी हुई है इसके बाद रुरल क्षेत्र में चल रहे पम्प की जांच करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में चल रहे आईओसी के कुछ फिलिंग स्टेशन पर माइनर फॉल्ट मिले है, जिस पर कंपनी के आए अधिकारियों ने काफी नाराजगी जाहिर की।

जिले 80 फिलिंग स्टेशन

जिले भर में आईओसी के 80 फिलिंग स्टेशन संचालित हो रहे हैं। पिछले दिनों डीएसओ और बाट-माप के अधिकारियों ने आईओसी के कोको और भगवान फिलिंग स्टेशन पर घटतौली पकड़ी थी। मामला बढ़ा तो नोएडा से टीम भी बरेली में धमक पड़ी और फिलिंग स्टेशन की इंडिविजुअल जांच में जुटी हुई है। एक-एक कर फिलिंग स्टेशन की जांच कर रही है। जिस वजह से टाइम लग रहा है। 80 फिलिंग स्टेशनों की जांच करने में 4-5 दिन का समय और लग सकता है। नोएडा से आई टीम के साथ मुख्य प्रबंधक मुकेश गुप्ता, डिवीजन मैनेजर अरुण और सेल्स ऑफिसर प्रवीण प्रभाकर भी फिलिंग स्टेशन पर जांच के लिए जा रहे है। अधिकारियों ने बताया कि जो भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है उसे टीम नोएडा ऑफिस में सबमिट करेगी। जिन भी फिलिंग स्टेशन पर गड़बड़ी पाई जा रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।