मोबाइल नंबर का रिजस्टर्ड होना है बेहद जरूरी
आपको अगर अपने आधार कार्ड में किसी जानकारी को अपडेट करना हो तो जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर सबसे पहले UIDAI के पास रजिस्टर्ड हो। अब अगर आपका मोबाइल नंबर वहां रजिस्टर्ड नहीं होगा तो किसी भी तरह का अपडेशन आप ऑनलाइन नहीं कर सकेंगे। इसके बाद आगे दिए गए स्टेप्स पर आपको करना होगा गौर।

पहला कदम
सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/update-your-aadhaar-data.html पर लॉगइन करना होगा। इस पर लॉगइन करने के बाद आपको ऑनलाइन डाटा अपडेट करने के लिए हाइपर लिंक किए हुए टैब अपडेट योर डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।  

दूसरा स्टेप
बीती साइट पर क्लिक करने के बाद एक अलग लिंक खुलकर सामने आएगा। ये होगा https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home। इसपर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों को आपको अच्छे से पढ़ना होगा। उसके बाद सबसे नीचे दिए गए लिंक, जिसमें आपको अपडेशन करना हो, उसपर क्लिक कर लें।   

तीसरा स्टेप
पेज के खुलने के बाद आपको अपना आधार नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी कोड सामने आएगा।

चौथ स्टेप
ओटीपी कोड को डालने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पेज पर आप जिस किसी डाटा को अपडेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें। उदाहरण के लिए आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को अपडेट कर सकते हैं।

पांचवा स्टेप
इसके बाद आपको सिर्फ अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन कलर कॉपी को उसपर अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको आधार कार्ड अपडेट करने के लिए एजेंसी चुनने का ऑप्शन सामने मिलेगा। इसको आप ऑनलाइन ही चुन सकते हैं। अब इस एजेंसी को सलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा। इसके बाद करीब दो से तीन हफ्ते के अंदर आपको आधार डाटा अपडेट हो जाएगा।

आखिरी और छठा स्टेप
अब आखिरी स्टेप के अंतर्गत आप अपडेट किए हुए नए आधार कार्ड को ई-आधार कार्ड के लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/ से प्रिंट करके पेपर फार्म में ले सकते हैं। इसके बाद सिर्फ 100 से 200 रुपये खर्च करके इसको आप प्लास्टिक आधार कार्ड में बदलवा सकते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk