रामकृष्ण मिशन स्कूल का रिजल्ट खराब

सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल से फ्राइडे को 62 स्टूडेंट्स को खराब रिजल्ट की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है। ये सभी स्टूडेंट्स क्लास 8 और 9 के हैं। इसको लेकर स्टूडेंट्स और गार्जियन डीसी ऑफिस पहुंचे और स्कूल से निकाले जाने की कंप्लेन की।

की गई कंप्लेन
अभिभावक संघ के प्रेसिडेंट डॉ। उमेश सिंह ने बताया कि आरके मिशन स्कूल से आठवीं के 30 और नौवीं के 32 बच्चों को खराब रिजल्ट के चलते स्कूल से निकाल दिया गया है। इस संबंध में डीएसइ से भी कंप्लेन की गई है।

ताकि बोर्ड का रिजल्ट अच्छा हो
स्कूल के क्लास 8 के तीस और क्लास नौ के बत्तीस स्टूडेंट्स एनुअल एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाए थे। इस बिना पर इन्हें स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद से ये स्टूडेंट्स काफी तनाव में हैं। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक स्कूल को बोर्ड परीक्षा में हंड्रेड परसेंट रिजल्ट दिखाना है। कमजोर स्टूडेंट्स के रहते ऐसा नहीं हो सकता था। सो इन्हें निकाल दिया गया। राइट टू एजुकेशन के तहत क्लास 8 तक के स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जाना है। बावजूद इसके क्लास 8 के स्टूडेंट्स को निकाला गया।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk