145 रनों के टारगेट का पीछा कर रही राजस्थान की टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया जब अजिंक्या रहाणे केवल 1 रन बनाकर स्टेन की बॉल पर संगकारा को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर केवल 7 रन था.

उसके बाद शेन वॉटसन ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. द्रविड़ 36 रन बनाकर परेरा की बॉल पर वोहरा को कैच दे बैठे. इसके बाद वॉटसन ने तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम को 13 बॉल रहते ही आसान जीत दिला दी.

सैमी के कमाल से सनराइजर्स ने दी टक्कर

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने एक समय केवल 29 रनों पर अपने 6 टॉप ऑर्डर बैट्समैन खो दिए थे. उसके बाद डेरेन सैमी ने शानदार बैटिंग करते हुए 41 बॉल में 8 चौके और 1 सिक्स जड़ते हुए 60 रन बनाए और अपनी टीम का स्कोर 144 रनों तक पहुंचाया. सैमी ने अमित मिश्रा(21) के साथ 7वें विकेट के लिए 58 रन जोडे.

फोल्कनर की शानदार बॉलिंग

सनराइजर्स की इनिंग को तहस-नहस करने में जेम्स फोल्कनर का अहम रोल रहा. फोल्कनर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके साथ ही फोल्कनर के सिर पर्पल कैप भी सज गई. फोल्कनर ने आईपीएल6 में 6 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk