आईटीआई साकेत में संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह

रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं किया गया सम्मानित

Meerut। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में गुरुवार को दीक्षांत समारोह में प्रथम तीन टॉपर्स लडकियां रहीं। आयोजन का शुभारंभ सीडीओ आर्यका अखौरी ने किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी बड़ी आवश्यकता है।

मिले मेडल, खिले चेहरे

अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण 247 युवाओं को प्रमाण पत्र व 13 टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को दीक्षांत समारोह के दौरान मेडल दिए गए। इस दौरान सबसे अधिक प्रशिक्षु रखने वाले दो अधिष्ठानाें विद्युत वितरण मंडल पश्चिमांचल और बिन मेडिकेयर प्रा.लि। के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम तीन में तीन लड़कियों ने बाजी मारी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान सहायक निदेशक सेवायोजन टीएन तिवारी, आईटीआई साकेत के नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री, आईटीआई बच्चा पार्क की प्रधानाचार्या पूनम सिंह आदि इस दौरान मौजूद रहीं।