- नववर्ष के मौके पर नारी निकेतन व शिशु गृह पहुंचे सीएम

- ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित होगा नारी निकेतन का भवन

>DEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार नारी निकेतन व राजकीय शिशु गृह में रहने वाली संवासनियों व बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि नारी निकेतन में रहने वाली बालिकाओं को पढ़ाई के साथ ही रोजगार उन्मुख स्किल डेवलेपमेंट व बागवानी आदि की भी ट्रेनिंग दी जाए। इसके लिए कौशल विकास विभाग से अनुबंध किया जाए।

नारी निकेतन में सुविधाओं का होगा विस्तार

सीएम ने नारी निकेतन में रहने वाली संवासनियों व बालिकाओं के नियमित हेल्थ चेकअप के भी निर्देश दिए। कहा, मानसिक रूप से दिव्यांग संवासनियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। ट्यूजडे को सीएम नए साल के मौके पर केदारपुरम देहरादून स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह नारी निकेतन व राजकीय शिशु गृह पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूद बालक, बालिकाओं, संवासनियों व बच्चों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रोबिशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी को नारी निकेतन के भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। संवासनियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम ने नारी निकेतन भवन को राष्ट्रीय स्तर की आदर्श ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करने व मॉडर्न सुविधाएं विकसित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मिठाईयां बांटी और किशोर सुधार गृह में रहने वाले बालकों से बातचीत भी की।