-10वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने वालों पर फोकस

-ऑटो सेक्टर के मद्देनजर कंपनी ने बनाई योजना

JAMSHEDPUR (31 May, JNN) : टाटा मोटर्स अगले तीन साल में ब्0 हजार लोगों को स्किल ट्रेनिंग देगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस ट्रेनिंग के जरिये बेरोजगार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिये टेक्निकल और वोकेशन शिक्षा दी जाएगी। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी गजेंद्र चंदेल के मुताबिक बेरोजगार युवाओं को तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के कार्यक्रम के तहत वह ब्0 हजार लोगों को आटोमोबाइल से जुड़ा प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। चंदेल ने कहा कि कंपनी ने आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के साथ गठजोड़ में विभिन्न संयंत्रों, डीलर व सेवा केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले ही शुरू कर दिए हैं। इस कार्यक्रम के तहत कंपनी क्0वीं व क्ख्वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने वालों, ग्रामीण व छोटे कस्बों के युवाओं और महिला आवेदकों पर जोर देगी।

हर साल फ्00-भ्00 होंगे रिटायर

कंपनी ने पहले से ही मोटर वाहन कौशल विकास परिषद के सहयोग से अपने विभिन्न मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, विभिन्न डीलरशिप और सर्विसेज सेंटर में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रखा है। गजेंद्र चंदेल का कहना है कि टाटा मोटर्स से ख्0क्8 से हर साल जमशेदपुर और पुणे जैसे देश के कई प्लांट्स से फ्00-भ्00 लोग रिटायर होंगे। ऐसे में कंपनी को पहले से तैयारी करनी होगी। इसके लिये अगले तीन सालों में फ्0 से ब्0 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद युवा इंडस्ट्री के लिये उपयोगी होने में सक्षम होंगे।