अकसर आपने ये तो सुना होगा कि अगर कभी आपका बी पी लो हो रहा हो तो अकसर लोग कॉफी पीने की सलाह देते हैं. कॉफी आपके लॉस्ट एनर्जी को बूस्ट करके फ्रेश और रीज्यूविनेटेड फील देता है पर क्या कभी ये सुना है कि कॉफी आपकी डल स्किन का ग्लो लौटाकर आपके चार्म को लॉक कर देती है.Coffee scrub

चलिए आज बताते हैं आपको कॉफी की ऐसी ब्यूटी रेसेपीज़ जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना देगी.

अपनी स्किन की ड्रायनेस को दूर करने के लिए कॉफी से स्क्रब करिए. कॉफी आपकी स्किन को एक्स्फोलिएट करके स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाती है. कॉफी में ऐन्टी ऐजिंग प्रोपरटीज़ होती हैं जो आपकी स्किन को कई तरह की स्किन प्राब्लम्स से दूर रखती है.

Aromatic coffee scrub

स्क्रब बनाने के लिए 3 टीस्पून्स कॉफी में 1 टीस्पून दूध मिलाए और पेस्ट बना के फेस पर लगाकर सरकुलर मोशन्स में मसाज करें और फिर सूखने के लिए छोड़ दे और फिर ठंडे पानी से धो लें.

Yummy coffee facepack

कॉफी के पाउडर में कोका पाउडर, दूध और मोलासेस(शीरा) को एक साथ मिला के मोटा पेस्ट बनाए और अपने चेहरे पर लगाए. इस पेस्ट को से आपकी स्किन क्लीन तो होगी ही साथ ही साथ आपकी लूस स्किन टाइट भी हो जाएगी.

Natural coffee hair conditioner

कॉफी आपके बालों की हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी है. कॉफी ना सिर्फ आपके बालों को गिरने से रोकती है बल्कि मेहंदी में मिला के लगाने से बालों को नैचुरल कलर और शाइन देती है.

कॉफी बालों को नैचुरली कनडीशन करके उन्हे सॉफ्ट, सिल्की और स्मूद बनाती है. कॉफी को पानी में उबाल कर उसे हिना के साथ मिलाकर 2-3 के लिए छोड़ दीजिए. भीगी हुई मेहंदी को  बालों में लगाकर दो घंटे के बाद पानी से धो लीजिए. ये नैचुरल कलर आपके बालों के लिए Coffee for beauty skinएकदम सेफ होता है.  

Silky coffee body massage

कॉफी में कोका बटर या नार्मल बटर मिला कर बॉडी पर मसाज करने से आपकी स्किन स्मूद और सॉफट होती है जिसकी वजह से रिंकल्स नहीं आते और आपकी स्किन का चार्म बना रहता है.

Dark coffee manicure- pedicure

कॉफी स्क्रब ना सिर्फ आपके चेहरे को दमकाता है बल्कि आपकी फटी एड़ी और काली कोहनियों को भी ठीक करता है. थोड़ी देर कॉफी स्क्रब को रब करने से स्क्रब सारी डर्ट खींच लेता है और स्किन को स्मूद कर देता है.