300 मरीज स्किन डिजीज के रोजाना पहुंच रहे जिला अस्पताल

500 मरीज रोजाना स्किन ओपीडी में पहुंच रहे है मेडिकल कॉलेज में

Meerut । चिलचिलाती गर्मी, उमस और लगातार बदलते मौसम के चलते फंगल इंफेक्शन ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे मरीजों की लंबी लाइनें अस्पतालों में नजर आ रही हैं। वहीं सबसे ज्यादा मरीज फंगल इंफेक्शन के पहुंच रहे हैं। हालत यह है पिछले चार सालों में स्किन के मरीजों की संख्या अस्पतालों में दोगुनी हो गई है।

यह है स्थिति

इन दिनों अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज एलर्जी, खाज-खुजली, दाद के अलावा तमाम तरह के फंगल इंफेक्शन के आ रहे हैं। स्थिति यह है कि जिला अस्पताल में रोजाना करीब 300 मरीज स्किन डिजीज के पहुंच रहे हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज में रोजाना करीब 500 मरीज स्किन ओपीडी में पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के स्किन एक्सपर्ट डॉ। वीरेंद्र के मुताबिक लोगों में हाइजीन की कमी से स्किन डिजीज का खतरा बहुत ज्यादा है। गर्मी में लोग शरीर के प्रति लापरवाही बरतते हैं। नतीजन पहली स्टेज पर बॉडी में खुजली की समस्या होती है जबकि बाद में यह दाद-खाज, एलर्जी व अन्य चर्म रोगों में बदल जाती है।

स्किन फंगल इंफेक्शन के प्रकार

- एथलिट फुट फंगल इंफेक्शन

- रिंग वर्म फंगल इंफेक्शन

- एक्जिमा फंगल इंफेक्शन

- संक्रमण फंगल इंफेक्शन

ये होते हैं लक्षण

- लाल रंग के चकत्ते होना

- स्किन में लाल या बैंगनी रंग के पैच होना

- स्किन पर सफेद पाउडर की तरह पदार्थ का निकलना

- स्किन में पपड़ी जमना व खाल उतरना

- प्रभावित हिस्से में दर्द

- स्किन में दरारे होना

- स्किन का कुछ हिस्सा सफेद व नरम हो जाना

- प्रभावित क्षेत्रों में पस के साथ लाल दाने होना

ऐसे करें बचाव

- ठंड व नमी भरी जगह पर पैरों व हाथों को साफ रखें।

- बाथरूम, फर्श, कारपेट और पब्लिक प्लेस पर नंगे पैर जाने से बचे।

- चेहरे को नियमित रूप से धोएं। इसके साथ ही स्किन को सूखा और साफ रखे

- बरसात के मौसम में साफ व कॉटन के कपड़े पहनें।

- नेल्स को छोटा रखे।

- गीले कपड़े न पहनें।

पिछले चार सालों में यह है स्थिति

जिला अस्पताल में सालभर मरीजों की स्थिति

2015-16- 79697

2016-17- 83749

2017-18- 92044

मेडिकल कॉलेज

सिर्फ जून माह

2015-16 - 6225

2016-17 - 7968

2017-18 - 9088

2018-19 - 9426

सिर्फ जुलाई माह

2015-16 - 7020

2016-17 - 7980

2017-18 - 11720

2018- 19 - रोजाना करीब 400

-------------

स्किन डिजीज का मेन रीजन साफ-सफाई की कमी है। एक से दूसरे में इन बीमारियों का संक्रमण होता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा एहतियात की जरूरत होती है।

डॉ। जेपी सिंह, स्किन स्पेशलिस्ट, जिला अस्पताल मेरठ

-------

हाथों में लाल चकते हो गए हैं। करीब 10 दिन से दिक्कत बनी हुई है। आराम नहीं हो रहा है।

शबनम

एलर्जी की दिक्कत हो गई है। खुजली की समस्या है। कई दिनों से दिक्कत हो रही है।

सुहैल