ranchi@inext.co.in
RANCHI गोरा चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता। ऐसे में ब्वायज हों या ग‌र्ल्स हर कोई दुकान से क्रीम खरीदकर लगा लेता है। लेकिन वे यह नहीं जानते कि गोरा होने की चाहत में अपनी स्किन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, छोटे-मोटे दाद खाज व स्किन से जुड़ी बीमारियों को लेकर भी दुकान से ही दवा और क्रीम खरीद लेते हैं। इससे लोगों को बचने की जरूरत है। ऐसे ही मैसेज को लेकर दिल्ली से चला स्किन सफर रथ शनिवार को रांची पहुंचा। इसके बाद रविवार को मोरहाबादी मैदान, कचहरी चौक, सदर हॉस्पिटल और रिम्स, रेलवे स्टेशन व डोरंडा बाजार में लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर डॉ एसएस चौधरी, डॉ वाईए लाल, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अमलान सोम, डॉ आरपी साहू समेत अन्य मौजूद थे।

यूथ्स ऐड देखकर न खरीदे क्रीम
मेडिकल स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को खुद से इलाज के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। स्किन डिपार्टमेंट के डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि इन दिनों सभी सुंदर दिखना चाहते हैं। इस वजह से ऐड देखकर लोग क्रीम खरीद लेते हैं। क्रीम लगाने के बाद पता चलता है कि उसका उल्टा असर हो गया। बाद में उन्हें स्किन स्पेशलिस्ट के पास चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल) के डॉ वाईए लाल ने बताया कि 21 दिसंबर को दिल्ली से इस रथ को रवाना किया गया था। यह रथ 15 राज्यों का भ्रमण करेगा।