वेस्टइंडीज दौरा रद्द होने से हुआ बदलाव
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव निशांता रणतुंगा ने कहा कि यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि वेस्टइंडीज द्वारा भारत दौरा अधूरा छोड़ने पर श्रीलंकाई टीम नवंबर में भारत में वन-डे सीरीज खेलने के लिए राजी हुई है. चूंकि BCCI के अनुरोध पर अभी हम वन-डे सीरीज खेलने वहां जा रहे हैं, इसलिए अब भारत अगले वर्ष टेस्ट सीरीज खेलने हमारे यहां आएगी. वैसे BCCI ने अभी इस बदलाव की पुष्टि नहीं की है.

BCCI कल लेगी फैसला

यह तय है कि BCCI और एसएलसी के बीच इस बारे में प्रारंभिक चर्चा अवश्य हुई होगी. सीरीज में बदलाव के इस प्रस्ताव पर BCCI की 21 अक्टूबर को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी. रणतुंगा के अनुसार भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी से एसएलसी को 7-8 मिलियन डॉलर का लाभ होगा. इस सीरीज में कोई वन-डे या टी-20 मैच नहीं खेला जाएगा. आपको बता दें कि भारत ने 2009 से श्रीलंका के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज की मेजबानी नहीं की है. भारत इससे पहले 2010 में अंतिम बार टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका गया था. यह मुथैया मुरलीधरन की अंतिम सीरीज थी. एफटीपी के अनुसार इन दोनों देशों के बीच अगली टेस्ट सीरीज के लिए अगस्त 2017 में दिख रहा है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk