कानपुर। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट हेग्ली ओवल में खेला जा रहा। इस मैच में कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी चर्चा का विषय रही। बोल्ट ने मेहमान टीम के खिलाफ पहली पारी में इतना शानदार स्पेल डाला कि 14 गेंदों में आधी से ज्यादा श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौट गई। दरअसल मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। अब बारी थी मेहमान श्रीलंका की बल्लेबाजी की। एक समय श्रीलंका का स्कोर 88 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट का ओवर आया और उन्होंने 14 गेंदों के अंदर 6 विकेट चटका दिए। इसमें 5 विकेट तो उन्होंने 11 गेंदो पर लिए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा ये सबसे कम गेंदों पर लिए गए पांच विकेट हैं।

11 गेंदों में आधी टीम पवेलियन भेज दी इस गेंदबाज ने,बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

सबसे कम गेंदों में पांच विकेट

क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, ट्रेंट बोल्ट के नाम टेस्ट में सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। बोल्ट से पहले यह रिकाॅर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मोंटी नोबेल, पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज जैक्स काॅलिस और कैरेबियाई गेंदबाज केमर रोच के नाम संयुक्त रूप से था। इन दोनों गेंदबाजों ने 12 गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे मगर अब बोल्ट इन सभी से आगे निकल गए।

11 गेंदों में आधी टीम पवेलियन भेज दी इस गेंदबाज ने,बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

श्रीलंका को मिला 659 रनों का लक्ष्य

बोल्ट की इस शानदार गेंदबाजी के चलते कीवी टीम ने टेस्ट में वापसी कर ली है। श्रीलंका की पहली पारी 104 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 585 रन पर घोषित कर दी। अब श्रीलंका को आखिरी पारी में जीत के लिए 659 रन बनाने हैं और इस टेस्ट को खत्म होने में दो दिन बाकी हैं।

जब एक गेंद पर दो भारतीय बल्लेबाज हुए 'आउट', मेलबर्न में खेले गए ये 10 मैच हमेशा किए जाते हैं याद

16 साल बाद कोहली ने तोड़ी टीम इंडिया की दीवार, बनाया ये नया रिकाॅर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk