- सोलह अगस्त को मेरठ में पकड़ा गया था आईएसआई एजेंट

- एजेंट के पास से बरामद हुए थे पाकिस्तान के एटीएम और दस्तावेज

- सलीम पतला से बताए जा रहे हैं आसिफ के गहरे रिश्ते

- सलीम पतला से क्या है संबंध, इसकी जानकारी करने में भी जुटी खुफिया एजेंसियां

Meerut: मेरठ से पकड़े गए आईएसआई एजेंट आसिफ अली से भी सलीम पतला के गहरे रिश्ते थे। सलीम पतला के इशारों पर आसिफ काम करता था। इसकी जांच करने में भी खुफिया एजेंसिया जुट गई हैं। चर्चा रही कि आसिफ ने कई गोपनीय दस्तावेज सलीम पतला को भी मुहैया कराए थे।

दोनों ही मेरठ के एजेंट

सोलह अगस्त को पूर्वा फैय्याज अली थाना एरिया देहली गेट के रहने वाले आसिफ को एसटीएफ ने देहली गेट और कोतवाली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया था। आसिफ के पास से पासपोर्ट, वीजा, पाकिस्तानी बैंकों के एकाउंट और कुछ सिम और मोबाइल बरामद किए गए थे। भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेजों की जासूसी के आरोप में आसिफ को जेल भेजा गया था। खास बात यह है कि आईएसआई एजेंट आसिफ देहली गेट थाना एरिया का रहने वाला है। जबकि सलीम पतला लिसाड़ी गेट एरिया का रहने वाला है। एक ही शहर के रहने वाले दोनों के कनेक्शन पर भी अब पुलिस काम कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आसिफ ने सलीम पतला की मेरठ के कामों में काफी मदद की है।