कड़ी सुरक्षा में हुई एमबीबीएस व बीडीएस के लिए प्रवेश परीक्षा

पहली बार मेरठ में हुई परीक्षा, बने 10 सेंटर्स, उमड़े सैकड़ों छात्र,

Meerut। नेशनल एलिजिबिलीटी व एंट्रेस टेस्ट यानि नीट 2018 की रविवार को हुई प्रवेश परीक्षा में कैंडिडेट्स को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा। मेरठ में पहली बार में 10 सेंटर्स पर परीक्षा हुई। सभी सेंटर्स पर कैंडिडेट्स की चप्पलें उतरवा दी गई। फुल स्लीव्ज की शर्ट पहनकर गए कैंडिडेट्स की अस्तीनें कैंची से काट दी गई व बालों में से रबड़ बैंड भी हटवा दिए गए। मेटल डिटेक्टर से गहन तलाशी के बाद ही कैंडिडेट्स को प्रवेश दिया गया। हालांकि कुछ सेंटर्स पर देर से पहुंचे कैंडिडेट्स को परीक्षा में ही नहीं बैठने दिया गया। जिसको लेकर अभिभावकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस भी हुई। कुछ सेंटर्स पर फोटो मैच न होने की वजह से कई कैंडिडेट्स को देर से प्रवेश मिला।

यह रही स्थिति

10 कुल सेंटर

6579- सेंटर आवेदक रजिस्टर्ड

6380- आवेदकों ने दी परीक्षा

199- अनुपस्थित रहे

ेमिस्ट्री,

कुल प्रश्न - 45

20 सवाल 12वीं के सिलेबस से

25 सवाल 11वीं के सिलेबस से

84 अंकों के सवाल फिजिकलकेमेस्ट्री 52 अंकों के सवाल आर्गेनिक से

44 अंकों के सवाल इनऑर्गेनिक से

1 सवाल कठिन

20 औसत

24 आसान

( जैसा आशीष सिंह ने बताया)

बॉयोलॉजी,

कुल प्रश्न - 90

46 सवाल 12वीं के सिलेबस से

44 सवाल 11वीं के सिलेबस से

39 अंकों के सवाल बॉटनी से

11 अंकों के सवाल एप्लाइड बायोलॉजी से

41 अंकों के सवाल जूलॉजी से

9 सवाल कठिन

33 औसत

48 आसान

(जैसा डॉक्टर्स प्वाइंट संचालिका डॉ.आकांक्षा नागर ने बताया)

फिजिक्स

कुल प्रश्न - 45

24 सवाल 12वीं के सिलेबस से

21 सवाल 11वीं के सिलेबस से

2 सवाल कठिन

8 औसत

35 आसान

(जैसा ई आरडी सरने बताया)

इस बार कटऑफ पिछले साल से 30 से 40 प्रतिशत कम रहने की संभावना है। केमिस्ट्री और बायो इस बार एवरेज रहे हैं।

कर्मवीर सिंघल, एक्सपर्ट बॉयो, कर्मवीर क्लासेज

इनका है कहना

फिजिक्स का पोर्शन थोड़ा मुश्किल लगा। केमिस्ट्री भी इस बार एवरेज ही रहा।

प्रियांशी, कैंडिडेट

बॉटनी से करीब 7-8 सवाल एनसीईआरटी से बाहर के पूछे गए थे। ऑवर ऑल एग्जाम पेपर थोड़ा लेंदी ही रहा।

शुभम कुमार, कैंडिडेट

फिजिक्स कैलकुलेटिव थी इसलिए इसमें ज्यादा समय देना पड़ा। इस बार सवाल हार्ड रहे।

जयंत चौधरी, कैंडिडेट