सात हजार से अधिक वोटर्स में सिर्फ 1179 ने किया मतदान

75 ने अपने लोकसभा क्षेत्र में वोट डालने की इच्छा जतायी

prayagraj@inext.co.in

पोस्टल बैलेट से वोटिंग को लेकर सरकारी कर्मचारियों में कोई उत्साह नहीं है. शुरुआत के दो दिनों में बीस फीसदी कर्मचारियों ने भी अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल नहीं किया है. दो दिनों में सात हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी प्रयाग संगीत समिति में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे. यहां उन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. बुधवार की शाम तक का डाटा प्रशासन की तरफ से जारी किया गया इसमें जानकारी दी गयी है कि फूलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के मुकाबले इलाहाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल ज्यादा किया है.

फैसिलिटेशन सेंटर पर मंगलवार तक विधानसभावार पोस्टल बैलेट का आंकड़ा

एक- फाफामऊ : 41

दो- सोरांव : 43

तीन-फूलपुर : 133

चार- शहर पश्चिमी : 128

पांच- शहर उत्तरी : 170

छह- शहर दक्षिणी : 160

सात- बारा : 90

आठ- कोरांव : 73

नौ-मेजा : 78

दस- करछना :96

11- प्रतापपुर : 79

12- हण्डिया : 87

-प्रयाग संगीत समिति में प्रशिक्षण के दौरान एक व दो मई को पोस्टल बैलेट के जरिए इलाहाबाद, फूलपुर व भदोही संसदीय सीट के लिए दिए गए वोटों की संख्या कुल 1179 हो गई है.