BAREILLY: सर अगर हमें स्मैक नहीं मिली तो हम मर जाएंगे। अगर रोक लगानी है तो पूरी सिटी में स्मैक पर रोक लगाइए। कुछ जगह रोक लगाने पर स्मैक के सौदागरों ने ज्यादा दाम में स्मैक की बिक्री करना स्टार्ट कर दिया है। कुछ इसी तरह की शिकायतें लेकर कई स्मैकिये एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा के पास पहुंच गए। सभी ने ऑफिस में घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस पर सभी गुस्से में आ गए और पुलिसकर्मियों को मारने के लिए पत्थर उठा लिए। मौके पर कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया, लेकिन स्मैकिये अड़े रहे। काफी देर बाद सभी वहां से चले गए। स्मैकियों को आरोप है कि पुलिस के अभियान से कई जगह स्मैक की बिक्री बंद हो गई है। यही नहीं नशे का इंजेक्शन भी नहीं मिल रहा है। दूसरे एरिया में स्मैक मिल रही है, लेकिन फ्0 रुपये की स्मैक क्00 रुपये में दी जा रही है। इंजेक्शन की भी कीमत बढ़ा दी गई है।